Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. "क्यों मैडम, नहीं मिला टिकट", BJP सांसद के फूट-फूटकर रोने का Video देख लोगों ने पूछा, महिला नेता ने दिया ये जवाब

"क्यों मैडम, नहीं मिला टिकट", BJP सांसद के फूट-फूटकर रोने का Video देख लोगों ने पूछा, महिला नेता ने दिया ये जवाब

CM योगी आदित्यनाथ के मंच पर बदायूं से सांसद डॉ. संघिमित्रा मौर्य फूट-फूट कर रोती हुई नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तब लोगों ने उनके रोने की वजह बताई कि उन्हें टिकट नहीं मिला है इसलिए वह रो रही हैं। जिसके बाद सांसद ने खुद इसका जवाब मीडिया को दिया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Apr 02, 2024 17:46 IST, Updated : Apr 02, 2024 21:56 IST
मंच पर रोती हुई सांसद संघमित्रा मौर्या
Image Source : SOCIAL MEDIA मंच पर रोती हुई सांसद संघमित्रा मौर्या

बदायूं प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान भाजपा महिला सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्या मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी उन्हें ढांढस बंधाती दिख रही हैं। वीडियो के वायरल होते ही लोग उन्हें रोते देख कहने लगे कि मैडम को टिकट नहीं मिला इसलिए रो रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट्स की बाढ़ आ गई जहां लोग संघमित्रा मौर्या के रोने की वजह उनको टिकट ना मिलना बताया। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए संघमित्रा मौर्या ने इस मामले पर जवाब दिया है और बताया कि आखिर मंच पर वह क्यों रो पड़ीं थी।

क्यों रो रही थी, महिला नेता ने बताई वजह 

सांसद संघमित्रा मौर्य ने बताया कि मंच पर मंच पर उनके बराबर में मंत्री गुलाब देवी बैठी हुई थी। जो मुझे रामायण का एक प्रसंग सुना रही थी। जिसके बाद मेरी आंखों में आंसू आ गए और मैं वहां से उठकर चली गई। मुझे नहीं पता था कि यह दृश्य कैमरे में कैद हो जाएगा और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा। जब उनसे टेकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- टिकट की घोषणा आज नहीं हुई है। टिकट पहले ही घोषित हो चुका है और टिकट घोषित होने के बाद प्रत्याशी महोदय के प्रथम आगमन पर मैं उनके साथ बरेली से बंदायूं तक पूरे दिन साथ रही और कहीं भी इतना रत्ती भर हमारे चेहरे पर शिकन रत्ती भर भी दिखाई नहीं दी। मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं भारतीय जनता पार्टी की एक छोटी सी कार्यकर्ता हूं। पार्टी का जो भी निर्णय है। मुझे पहले दिन से ही मान्य है। आगे भी मैं पार्टी के हित में कार्य करती रहूंगी।

संघमित्रा का टिकट काटकर इन्हें दिया गया मौका

बता दें कि BJP ने इस बार सांसद संघमित्रा मौर्या का टिकट काटकर बंदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य को मौका दिया है। साल 2019 में BJP ने संघमित्रा मौर्या को बंदायूं से टिकट दिया था। जिसके बाद इस सीट से उनकी जीत भी हुई थी। जानकारों का कहना है कि चूंकि संघमित्रा मौर्या स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी हैं और स्वामी प्रसाद मौर्या ने साल 2022 में भाजपा का साथ छोड़ सपा में शामिल हो गए थे। जिसके बाद वह लगातार भाजपा पर हमलावर रहते थे। वह कभी रामचरितमानस पर तो कभी ब्राम्हणों पर विवादित टिप्पणी करते थे। जिसका खामियाजा उनकी बेटी को भुगतना पड़ा।   

(बंदायूं से सौरभ शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी 2 की VVIP सोसाइटी में मेड ने की खुदकुशी, कूद कर दी जान; मचा जबरदस्त हंगामा

अतीक अहमद के परिवार की दो लेडी डॉन पर इनाम घोषित, सुराग बताने वाले को मिलेंगे इतने रुपये

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement