Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल की फिसली जुबान, जनता से कहा- बीजेपी को अच्छे मार्जिन से जिताएं

VIDEO: अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल की फिसली जुबान, जनता से कहा- बीजेपी को अच्छे मार्जिन से जिताएं

सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव अपने बयानों की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने जो बयान दिया है, वह चौंकाने वाला है। दरअसल शिवपाल ने गलती से बीजेपी के लिए जनता से वोट मांग लिए।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 01, 2024 18:01 IST, Updated : May 01, 2024 18:31 IST
Shivpal Singh Yadav
Image Source : INDIA TV शिवपाल सिंह यादव

इटावा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी प्रचार में जुटी हुई है। सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इटावा की जसवंत नगर विधान सभा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने सपा की जगह बीजेपी को जितवाने की अपील कर डाली।

क्या है पूरा मामला?

सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के खुले मंच से आम कार्यकर्ताओं व जनता से भाजपा को बहुत अच्छे मार्जन से जिताने की अपील की। हालांकि ऐसा जुबान फिसलने की वजह से हुआ। जिस वक्त शिवपाल ने ये कहा , उस समय सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी वहां मौजूद थे। 

शिवपाल ने कहा कि आप लोगों को अखिलेश को सुनना है और इसलिए 7 मई को भारतीय जनता पार्टी को बहुत भारी मार्जन से जिताना है।

हालही में शिवपाल ने सीएम योगी पर साधा था निशाना

हालही में शिवपाल यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की इस टिप्पणी को लेकर आलोचना की कि पार्टी में उनकी भूमिका काफी घटा दी गई है और अब वह वैसे नहीं हैं जो पहले हुआ करते थे। दरअसल हालही में योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में एक राजनीतिक रैली में कहा था, 'मुझे असहाय शिवपाल पर दया आती है। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सत्यनारायण की कथा सुनते हैं और वहां वितरित किए जाने वाला चूरन ग्रहण करते हैं।'

योगी ने कहा था कि शिवपाल मुलायम सिंह यादव के ‘सिपहसालार’ हुआ करते थे लेकिन पार्टी में उनका कद काफी घट गया है। उन्होंने कहा, 'आज उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उन्हें बैठने के लिए सोफा तक नहीं मिलता। इसलिए मैं कहना चाहता हूं, चूरन मत खाइए। भाजपा के साथ सत्ता में भागीदार बनकर आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने का काम करिए।'

इस पर शिवपाल ने सोशल मीडिया हैंडल X पर सीएम योगी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'ज्ञानी मुख्यमंत्री महोदय, भगवान सत्यनारायण की कथा के पश्चात चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है। पवित्र प्रसाद को चूरन कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।' उन्होंने कहा, 'जहां तक चूरन खाने वाले व्यक्ति का सवाल है, आपको पता होना चाहिए कि इस चूरन खाने वाले ने बहुतों का हाजमा दुरुस्त किया है।' (इनपुट- मोहम्मद फारिक)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement