Sambhal Live: संभल मस्जिद विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक
Live now
Sambhal Live: संभल मस्जिद विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक
शुक्रवार को संभल जिला हाई अलर्ट पर है और क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती हो रखी है। गुरुवार को पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च भी किया है। आइए जानते हैं संभल से जुड़ी हर अपडेट हमारे इस लाइव ब्लॉग में।
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बीते हफ्ते जिले की शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बड़े स्तर हिंसा भड़क गई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस घटना के बाद से ही संभल को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। इस हिंसा में शामिल करीब 28 लोगों को पकड़ा जा चुका है और बड़ी संख्या में आरोपी फरार भी चल रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर से संभल हाई अलर्ट पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये जुमे की नमाज का दिन है और सुप्रीम कोर्ट में मामले पर सुनवाई भी है। ऐसे में आइए जानते हैं संभल से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट हमारे इस Live Blog में...
Live updates :Sambhal Live:
Auto Refresh
Refresh
Nov 29, 20241:31 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
सुप्रीम कोर्ट ने अच्छा फैसला दिया- अवधेश प्रसाद
सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाही जामा मस्जिद कमेटी को इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने के लिए कहने पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- "सुप्रीम कोर्ट ने देश हित में अच्छा फैसला दिया है। देश के लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए।"
Nov 29, 202412:39 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
निचली अदालत की सुनवाई पर रोक- SC
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की सुनवाई पर रोक लगाई है। इस मामले पर हाई कोर्ट जबतक कोई आदेश नहीं देता तब तक निचली अदालत की सुनवाई पर रोक रहेगी। 6 जनवरी से शुरू होने वाले हफ्ते मे सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फिर सुनवाई करेगा।
Nov 29, 202412:38 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट पर अलग से सुनवाई- SC
मुस्लिम पक्ष ने देश भर में ऐसी कई मुकदमों पर सवाल खड़े किए है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट पर अलग से सुनवाई चल रही है, इस मामले को वहीं रखा जाएगा।
Nov 29, 202412:37 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
सीलबंद लिफाफे में दी जाए सर्वे रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को ट्रायल कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने से नहीं रोका है। कोर्ट ने कहा है कि रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की जानी चाहिए।
Nov 29, 202412:29 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
मस्जिद कमेटी हाई कोर्ट जाए- SC
सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद समिति से ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए हाई कोर्ट जाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट को इस बीच कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, मस्जिद समिति ने उच्च न्यायालय का रुख किया।
Nov 29, 202412:28 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
शांति और भाईचारा बना रहे- SC
सीजेआई ने कहा कि हम मामले को लंबित रखेंगे। इस बीच कुछ नहीं होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इलाके में शांति और भाईचारा बना रहे हैं। CJI ने जिला प्रशासन को कहा कि आप इस बाद के आपकी सौहार्द्र बना रहे। इस बात का ध्यान रखे कि पीस कमिटी की मीटिंग कराए।
Nov 29, 202412:27 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
मुस्लिम पक्ष को चुनौती देने का अधिकार- SC
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम पक्ष को निचली अदालत के फैसले को ऊपर की अदालत में चुनौती देने का अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया कि ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई पर रोक लगा सकता है।
Nov 29, 202412:26 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
निचली अदालत कोई कार्रवाई नहीं करें- SC
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को कहा कि इस मामले में निचली अदालत कोई कार्रवाई नहीं करें। CJI ने कहा कि मस्जिद कमिटी अपना जवाब दाखिल करें।
Nov 29, 202412:25 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
निचली अदालत के फैसले पर रोक की मांग
मुस्लिम पक्ष ने निचली अदालत के फैसले पर तुंरत रोक लगाने की मांग की है। CJI जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच कर रही है मामले पर सुनवाई। याचिका में कहा गया है कि ये असाधारण मामला है इसलिए अदालत इस मामले पर असाधारण कदम उठाते हुए निचली अदालत के फैसले पर तत्काल रोक लगाए।
Nov 29, 202412:25 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
संभल मस्जिद विवाद मामले पर शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। मस्जिद कमेटी ने निचली अदालत के सर्वे के आदेश को दी है सुप्रीम कोर्ट में चुनौती।
Nov 29, 202412:07 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
पथराव क्यों हो रहा है- जयंत सिंह चौधरी
संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने कहा- "सुप्रीम कोर्ट को फैसला करना चाहिए। मुझे लगता है कि पूजा स्थल अधिनियम की अपनी पवित्रता है और अयोध्या फैसले और सुप्रीम कोर्ट ने भी कुछ रास्ते तय किए हैं। इसलिए अब यह सुप्रीम पर निर्भर है। कोर्ट उस पर दिशानिर्देश बनाएगा। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। भीड़ क्यों बनाई जा रही है? पथराव क्यों हो रहा है?''
Nov 29, 202412:06 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
अब कोई अन्य सर्वेक्षण नहीं होगा- मस्जिद कमेटी के वकील
संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वसीम ने कहा- "हम मस्जिद की ओर से अदालत में पेश हुए और अनुरोध किया कि मामले से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां हमें दी जाएं और अदालत ने वही आदेश दिया। सर्वेक्षण रिपोर्ट आज प्रस्तुत नहीं की गई। सर्वेक्षण टीम ने रिपोर्ट सौंपने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। अब कोई अन्य सर्वेक्षण (मस्जिद का) नहीं होगा।''
Nov 29, 202411:41 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
मुसलमानों के मन में असुरक्षा का भावना बढ़ी- मौलाना खालिद रशीद
एआईएमपीएलबी के मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि ''हम सभी ने संभल की घटना की निंदा की है और जिस तरह से अदालतें विभिन्न मस्जिदों के सर्वेक्षण के आदेश दे रही हैं। मुसलमानों के मन में असुरक्षा का भावना बढ़ी है, खासकर मस्जिदों को लेकर। हमने मुस्लिम समुदायों और पार्टियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मैं मुसलमानों से फिर अपील करता हूं कि हमें संविधान में विश्वास रखना चाहिए।
Nov 29, 202411:26 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
8 जनवरी को अगली सुनवाई
यूपी के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद मामले में 8 जनवरी को अगली सुनवाई होगी।
Nov 29, 202411:14 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
आज कोर्ट में पेश नहीं की जाएगी रिपोर्ट
शाही जामा मस्जिद को मंदिर होने का दावा पेश करने वाली याचिका के कोर्ट कमिश्नर का बड़ा बयान। आज कोर्ट में पेश नहीं की जाएगी रिपोर्ट, अगली सुनवाई के लिए की जाएगी अपील।
Nov 29, 202411:09 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
पांच जिलों में अलर्ट पर पुलिस
मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि संभल में सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा मुरादाबाद मंडल के सभी पांच जिलों में सतर्कता बरती जा रही है।
Nov 29, 202411:09 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
क्या है याचिका में मांग
याचिका में मांग की गई है कि निचली अदालत के फैसले पर तुंरत रोक लगाई जाए। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की बेंच शुक्रवार को सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में एक पक्ष शाही जामा मस्जिद का प्रबंधन है, जबकि दूसरा पक्ष हरि शंकर जैन का है।
Nov 29, 202410:53 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
ASI के वकील का आया जवाब
एएसआई टीम द्वारा आज जिला अदालत में शाही जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी। इससे पहले भारत सरकार और ASI का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु कुमार शर्मा ने कहा- "हम आज अदालत में अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं।"
Nov 29, 202410:52 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
सुप्रीम कोर्ट में भी शुक्रवार को सुनवाई
संभल मामले पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। संभल की शाही मस्जिद की प्रबंधन समिति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई CJI की अगुवाई वाली बेंच दोपहर 11:30-12 बजे के आसपास या उसके बाद कर सकती है।
Nov 29, 202410:50 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
जुमे की नमाज से पहले संभल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नमाज से पहले यूपी के संभल में ड्रोन कैमरे और सुरक्षा बल तैनात हैं।
Nov 29, 202410:48 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
नमाज शांतिपूर्वक होगी- डीआइजी मुनिराज
मुरादाबाद रेंज के डीआइजी मुनिराज जी ने कहा- "शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्वक होगी और इसके लिए हमने सभी इंतजाम किए हैं। 3 स्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है। पीएससी, आरएएफ भी तैनात की गई है।"
Nov 29, 202410:47 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
डीएम, एसपी और सीओ को हटाया जाए- रामगोपाल यादव
संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा- "मुद्दा ये है कि क्या पीड़ित पक्ष अपना बयान दे पाएगा? संभल में अधिकारियों द्वारा इतना डर फैलाया जा रहा है। जब तक ये वर्तमान में तैनात अधिकारी हैं, संभल में लोग बयान देने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। बेहतर होगा कि डीएम, एसपी और सीओ को हटा दिया जाए।''
Nov 29, 202410:46 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
शांति के लिए प्रार्थना करें- एसटी हसन
संभल की घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा- "अफवाहों पर भी नियंत्रण होना चाहिए। पूरे मुरादाबाद में अफवाह है कि संभल की शाही जामा मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी बल्कि कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज पढ़ी जाएगी। घबराने की जरूरत नहीं है, मस्जिद जाएं, नमाज अदा करें और शांति के लिए प्रार्थना करें।"
Nov 29, 202410:33 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेंद्र कुमार अरोड़ा होंने अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जनहित में और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसमें कहा गया कि जांच आयोग की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेंद्र कुमार अरोड़ा करेंगे और अन्य सदस्यों में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अमित मोहन प्रसाद और भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अरविंद कुमार जैन शामिल हैं।
Nov 29, 202410:32 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
न्यायिक जांच आयोग का गठन
उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन की घोषणा की है।
Nov 29, 202410:30 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
आज सर्वेक्षण के मामले में सुनवाई
संभल के चंदौसी स्थित जिला न्यायालय में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के मामले में सुनवाई होनी है। सर्वेक्षण रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी है जिसे लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के वकीलों ने तैयारी पूरी कर ली है।
Nov 29, 202410:29 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
संभल में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को पुलिस ने जिले में अदालत और मस्जिद की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्शन