Monday, June 24, 2024
Advertisement

वाराणसी में पीएम मोदी ने की मां गंगा की आरती, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद

तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं। यहां पहले वह किसानों के सम्मेलन में शामिल हुए, इसके बाद वाराणसी के घाट पर मां गंगा की आरती की।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: June 18, 2024 23:50 IST
PM MODI - India TV Hindi
Image Source : ANI गंगा आरती देखने पहुंचे पीएम मोदी

वाराणसी: पीएम मोदी ने वाराणसी में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। इस दौरान किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ ट्रांसफर किए गए। इसके बाद पीएम मोदी गंगा आरती देखने के लिए वाराणसी के घाट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। 

 

 

PM Modi Varanasi_H

Auto Refresh
Refresh
  • 7:07 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    वाराणसी में गंगा आरती देखने पहुंचे पीएम मोदी

    पीएम मोदी वाराणसी में गंगा आरती देखने पहुंचे। 

  • 5:49 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम ने कहा- सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया

    पीएम ने कहा कि मैंने किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है। सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है। देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो, ये फैसले करोड़ों-करोड़ों लोगों की मदद करेंगे।

     

  • 5:45 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर होना चाहिए भारत का फूड प्रोडक्ट: पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सपना है कि दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर भारत का कोई न कोई फूड प्रोडक्ट होना ही चाहिए।

     

  • 5:43 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कृषि निर्यात में हमें आगे जाना है: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि कृषि निर्यात में हमें आगे जाना है। बनारस का लंगड़ा आम, जौनपुर की मूली और गाजीपुर की भिंडी आज विदेशी बाजार में पहुंच रहे हैं। 

     

  • 5:42 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बहनों को लखपति बनाने की दिशा में कदम उठाया गया: पीएम

    पीएम ने कहा कि किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं। बहनों को लखपति बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि में सभी लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के लिए टेक्नालॉजी का बेहतर इस्तेमाल हुआ है। 

     

  • 5:37 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व है: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व है। इस जनादेश ने एक नया इतिहास रचा है। ऐसा बहुत कम देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे। लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है। ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था। तबसे भारत में किसी सरकार ने ऐसे हैट्रिक नहीं लगाई। आपने ये सौभाग्य मुझे दिया।

  • 5:36 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    काशी के लोगों को डबल बधाई: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। ये बनारस के लोगों के लिए गर्व की बात है। काशी के लोगों ने केवल एमपी नहीं बल्कि तीसरी बार पीएम भी चुना है। इसलिए आप लोगों को डबल बधाई।

  • 5:35 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है। ये एक देश में महिला वोटर की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। ये संख्या अमेरिका की पूरी आबादी के आसपास है। भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती और ताकत पूरी दुनिया को आकर्षित भी करती है और प्रभावित भी करती है। 

  • 5:30 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मां गंगा ने मुझे गोद लिया: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया, मैं यहीं का हो गया हूं।  काशीवासियों के असीम स्नेह ने तीसरी बार प्रधानसेवक बनाया। काशी ने तीसरी बार अपना सेवक चुनकर मुझे धन्य कर दिया। 

  • 5:25 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी

    किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी गई है। किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

     

  • 5:03 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सीएम योगी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। 

     

  • 4:55 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।

     

  • 4:54 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कार्यक्रम में यूपी के सीएम भी मौजूद

    किसानों से जुड़े कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। 

  • 4:51 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी वाराणसी में किसान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे और किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे।

     

  • 4:43 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे

    पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement