Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा के सेक्टर 125 में हुआ बड़ा लिफ्ट हादसा, 9 लोग घायल, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

नोएडा के सेक्टर 125 में हुआ बड़ा लिफ्ट हादसा, 9 लोग घायल, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

नोएडा में भीषण हादसा हुआ है। यहां सेक्टर 125 के 8वें फ्लोर पर लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस बाबत कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। सभी घायल सुरक्षित हैं।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Avinash Rai Published : Dec 22, 2023 23:25 IST, Updated : Dec 22, 2023 23:25 IST
lift accident in Sector 125 of Noida 9 people injured police team reached the spot
Image Source : INDIA TV डीसीपी नोएडा हरीश चंदर

नोएडा के थाना सेक्टर 126 में बड़े हादसे की सूचना मिली है। यहां 125 सेक्टर में रिवर साइट टावर का लिफ्ट हादसे का शिकार हो गया। लिफ्ट गिरने के कारण 9 लोग घायल हो गए। लिफ्ट गिरने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया और हालात का जायजा लिया। संबंधित पुलिस अधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने बताया कि सभी घायल फिलहाल खतरे के बाहर हैं और उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जो 9 लोग घायल हुए हैं उनकी आयु 22 वर्ष से 29 वर्ष के बीच है। 

घायलों में 9 लोग शामिल

पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि घायलों में पीयूष, अभिषेक, अभिषेक गुप्ता, सौरभ कटिया, रजत शर्मा, सुभम भारद्वाज, यशु शर्मा, सागर, अभिजीत शामिल हैं। इन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति ठीक है। इस बाबत डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने कहा कि आज थाना 126 में सूचना प्राप्त हुई की ऑफिस स्पेस की बिल्डिंग जोकि 125 सेक्टर में स्थित है। इसके आठवें फ्लोर पर लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुआ. 8वें फ्लोर पर एक कंपनी है, जिसके 9 कर्मचारी इस घटना की चपेट में आकर घायल हो गए। 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

पुलिस ने कहा कि इस हादसे में कोई बुरी तरह से घायल नहीं हुआ है। साथ ही इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य लोगों के खिलाफ जांच जारी है। बता दें कि इससे पूर्व नोएडा के ही टिएरा सोसायटी में लिफ्ट गिरने का मामला देखने को मिला था। पारस टियेरा सोसायटी की लिफ्ट गिरने से बुजुर्ग महिला की यहां मौत हो गई थी। इस मौत के बाद सोसायटी के लोगों ने खूब हंगामा किया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बता दें कि पारस टियेरा सोसायटी सेक्टर 137 में स्थित है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement