Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीते साल यूपी में कितने पर्यटक आए, महाकुंभ में कितने आएंगे? सीएम योगी ने बताए आंकड़े

बीते साल यूपी में कितने पर्यटक आए, महाकुंभ में कितने आएंगे? सीएम योगी ने बताए आंकड़े

यूपी के योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक और विरासत पर्यटन के स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आए हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 27, 2024 11:07 IST, Updated : Sep 27, 2024 11:46 IST
उत्तर प्रदेश बना पर्यटकों की पसंद।
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश बना पर्यटकों की पसंद।

पर्यटकों के लिहाज से उत्तर प्रदेश भारत के प्रमुख राज्यों में से एक हैं। राज्य में काशी से लेकर अयोध्या और ताजमहल समेत कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो कि भारत समेत दुनियाभर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अब शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने लोगों को विश्व पर्यटन दिवस पर की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने इसके साथ ही यूपी में पर्यटकों से जुड़े कुछ आंकड़े भी शेयर किए हैं।

बीते साल कितने पर्यटक यूपी में आए?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुझे खुशी है कि भारत की आध्यात्मिक और धार्मिक परंपराओं से जुड़े स्थान न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरी दुनिया को पर्यटन की दृष्टि से आकर्षित करने में सफल रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पिछले साल 46 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक और विरासत पर्यटन के स्थलों पर आए हैं।

पर्यटकों की रोजगार सृजन में भी प्रमुख भूमिका- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि ये पर्यटक उत्तर प्रदेश में सिर्फ पर्यटन के लिए नहीं आते हैं बल्कि उत्तर प्रदेश में रोजगार के सृजन में भी प्रमुख भूमिका निभाते हैं। सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी अपनी गुणवत्तापूर्ण कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है। चाहे वह सड़क कनेक्टिविटी हो, ट्रेन कनेक्टिविटी हो, हवाई कनेक्टिविटी हो या जलमार्ग कनेक्टिविटी हो, ये सभी आज हमारे पास उपलब्ध हैं।

महाकुंभ में कितने पर्यटकों का अनुमान?

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आपको प्रयागराज महाकुंभ 2025 के बारे में भी याद दिलाना चाहूंगा। प्रयागराज महाकुंभ मकर संक्रांति 2025 को शुरू होगा और 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा। सीएम योगी ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि दुनिया भर से करीब 40 करोड़ श्रद्धालु इसमें भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- यूपी में चाइनीज लहसुन ने बढ़ाई टेंशन, मामला पहुंचा हाई कोर्ट, फूड सेफ्टी एंड ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ तलब

आरओ एआरओ पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, बिशप जानसन गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement