यूपी के कुशीनगर में एक बार फिर पुलिस ने बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की है। दरअसल कुशीनगर में ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली 2 डांसरों को अपराधियों ने किडनैप कर लिया। इसके बाद फायरिंग करते हुए बदमाश वहां से फरार हो गए। इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने उन बदमाशों को ट्रेस किया और कुल 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच हुए एनकाउंटर में 2 अपराधियों के पैर में गोली लगी। इसके बाद आनन-फानन में दोनों बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। इसके बाद व्हील चेयर पर जब दोनों बदमाशों को बाहर लाया गया तो दोनों माफी मांगते दिखे।
जन्मदिन मनाने की चाहत, ऑर्केस्ट्रा डांसर को किया किडनैप
दरअसल एक तरफ जहां योगी आदित्यनाथज राज्य में कानून व्यवस्था को दिन प्रतिदिन मजबूत करने की की कवायद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आए दिन इस तरह के बदमाश सामने आ रहे हैं जो कई तरह की संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपियों में से किसी एक का जन्मदिन था। ऐसे में आरोपियों ने ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली 2 डांसरों को किडनैप कर लिया। इसके बाद कार में उसे बिठाकर फायरिंग करते हुए बदमाश वहां से भाग निकले। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू किया। बता दें कि यह घटना 8 सितंबर की रात की है।
पुलिस ने पैर में मारी गोली, बदमाशों ने पकड़े कान
पुलिस ने कहा कि घटना की सूचना पाकर हमने त्वरित कार्रवाई शुरू की। इसके बाद युवतियों को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया गया और कुल 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान जब मुठभेड़ हुआ तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की। इस घटना में 2 आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 एसयूवी और कई हथियार बरामद किए हैं। हमारे पास इस घटना का वीडियो भी है, जिसमें इलाज के बाद अस्पताल से आरोपियों को बाहर लाया गया है, जिसमें आरोपी व्हीलचेयर पर बैठे हैं और कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं।