Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कुंदरकी उपचुनावः सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान का दारोगा से नोंकझोंक, वीडियो वायरल

कुंदरकी उपचुनावः सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान का दारोगा से नोंकझोंक, वीडियो वायरल

सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहे हैं। हमारे मतदाता व कार्यकर्ता से जबरजस्ती आईडी लिया जा रहा है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 07, 2024 23:26 IST, Updated : Nov 07, 2024 23:35 IST
कुंदरकी से सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कुंदरकी से सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान

मुरादाबादः कुंदरकी विधानसभा से सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में समर्थकों के साथ खड़े हाजी रिजवान की पुलिस से नोंकझोंक होती दिखाई दे रही है। सपा उम्मीदवार आरपार की बात कहने के साथ साथ जेल में डालने और लाठी चलाने, गोली मारने की बात दारोगा से बोल रहे हैं।

हाजी रिजवान पुलिसकर्मियों से कहते सुनाई दे रहे हैं कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि बीजेपी उम्मीदवार को जीत का सर्टिफिकेट दे दो। अब कोई चुनाव नहीं रह गया। मुझे जेल में डाल दो। ये सब पुलिस के बल पर हो रहा है।

दारोगा से बहस करते दिखे सपा उम्मीदवार

 
सपा उम्मीदवार पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाने और लोकतंत्र का गला घोटे जाने की बात बड़े गुस्से में बोलते नजर आ रहे हैं। मौजूद दारोगा नरेंद्र ये सब सुनते हुए सभी से रोड से हटने की बात बोल रहे हैं। हाजी रिजवान ने तो यहां तक बोल दिया कि या तो हमें जेल में डाल दो उसे (भाजपा उम्मीदवार को) सर्टिफिकेट दे दो। वायरल वीडियो में सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान और सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह के अलावा कुछ समर्थक दिखाई दे रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

हाजी रिजवान ने बताई यह बात

इस वायरल वीडियो पर जब सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान से पूछा गया तो हाजी रिजवान ने बताया कि ये मामला कुंदरकी विधानसभा के थाना मूंढापांडे का है। कल हम दौलारी गांव में एक शादी में चला गया था। वो हमारी पार्टी के बहुत पुराने साथी हैं। इसके बाद उन्हें थाने पर बुला लिया गया और यह कहा गया कि कौनसा मीट लाए थे। दूसरा मीट तो नहीं लाए जबकि उनपर पर्ची का मीट था वो मीट भैंसे का था। मैं फलां फैक्ट्री से लाया हूं। बोले तुम्हें बंद कर दिया जाएगा। ये चुनाव रामवीर नहीं लड़ रहा ये चुनाव पुलिस लड़ रही है।

सपा जिला अध्यक्ष ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि हमारी पार्टी के निर्दोष वर्कर को थाने में बंद कर दिया। बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं। मूंढापांडे ही नहीं कुंदरकी के सभी थानों की यही स्थिति है। हम किसी के घर जा रहा हैं या कोई कार्यकर्ता हमारे साथ घूम रहा है उसके साथ पूरी ज्यादती की जा रही है पुलिस उनके घरों पर जा रही है। दबिश दी जा रही है।

रिपोर्ट- राजीव शर्मा, मुरादाबाद

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement