Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'बंटोगे तो कटोगे' सीएम योगी के इस नारे से केशव प्रसाद ने खुद को किया अलग, कहा- हम मिलकर करना चाहते हैं काम

'बंटोगे तो कटोगे' सीएम योगी के इस नारे से केशव प्रसाद ने खुद को किया अलग, कहा- हम मिलकर करना चाहते हैं काम

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 20 नवंबर को हैं। बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। एक-दूसरे की तरफ से तीखी बयानबाजी चल रही है। सीएम योगी के नारे पर केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 16, 2024 20:29 IST, Updated : Nov 16, 2024 20:47 IST
 केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी
Image Source : FILE PHOTO केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है। पूरे चुनाव में सीएम योगी का नारा 'बंटोगे तो कटोगे' चर्चा में बना हुआ है। सीएम योगी के इस नारे से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खुद को अलग कर लिया है। 

सीएम योगी ने जो कहा, उनसे पूछो

प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो भी कहा है, आपको उसके बारे में उनसे पूछना चाहिए। हम सिर्फ राज्य के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं।'

पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे का किया समर्थन

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी के बीच कई मसलों पर तनातनी पहले भी रह चुकी है। वहीं, अब बंटोगे तो कटोगे नारे से उन्होंने दूरी बनाई है। हालांकि, केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम पीएम मोदी की ओर से दिए गए नारे सबका साथ सबका विकास और एक हैं तो सेफ हैं का समर्थन किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि यही नारा हमारा नारा है।

अखिलेश की साइकिल कर देंगे पंचर- केशव प्रसाद मौर्य

इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में होने वाले उपचुनावों पर कहा, 'बीजेपी गठबंधन सभी 9 सीटों पर भारी अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है। यूपी की जनता ने अखिलेश यादव की साइकिल पंचर करके उसे सैफई में उनके गैराज में भेजना चाहती है।'

सीसामऊ सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी 

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हैं।23 नवंबर को चुनावी नतीजे सामने आएंगे। सीएम योगी आज कानपुर शहर की सीसामऊ सीट में प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे। सीसामऊ सीट से बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को अपना उम्मीदवार बनाया है। सीसामऊ सीट पर सपा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंको मैदान में उतारा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement