
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार सुबह दो कारें दुर्घटना का शिकार हो गईं। जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-2 पर सोमवार की सुबह प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दो कार आपस में टकरा गई, जिससे तीन महिलाओं सहित छह श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घायलों में से 1 की हालत गंभीर
सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग स्थित गुरुकुल के पास कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक टवेरा कार ओवरटेक करने के प्रयास में, आगे जा रही स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में टवेरा सवार एक ही परिवार की चंपा हजारिका, मीनाक्षी हजारिका, अपर्णा हजारिका और अरुण हजारिका (जाजमऊ कानपुर के निवासी) तथा नवीन यादव और निशांत, (हरियाणा के गुरुग्राम निवासी) घायल हो गए। दोनों कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे।
सीओ ने बताया कि सभी घायलों को पुलिस ने सीएससी सिराथू में भर्ती कराया है। चंपा हजारिका की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत
उधर, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात 1 बजे भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पहुंच गई, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं।
कार का गेट तोड़कर परिवार को निकाला बाहर
पुलिस के मुताबिक, मृतक ओमप्रकाश आर्य दिल्ली में वकील थे। वह मूल रूप से बिहार मोतिहारी के रहने वाले थे। फिलहाल वह दिल्ली उत्तम विहार में रहते थे। पत्नी पूर्णिमा और दो बच्चों- बेटी आहना और 4 साल के बेटे विनायक के साथ महाकुंभ से स्नान कर रविवार रात दिल्ली लौट रहे थे। फतेहाबाद के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में चली गई। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (डीसीएम) ने कार को रौंद दिया।
घटना की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का गेट तोड़कर अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला। तब तक कार सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी। ओमप्रकाश खुद कार ड्राइव कर रहे थे। पुलिस ने मृतकों के पास मिले कागजों और मोबाइल की मदद से दिल्ली में रिश्तेदारों को सूचना दी। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-