Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फ्री में चाऊमीन खाने की पड़ गई थी लत, ठेले वाले ने मांगे पैसे तो लात-घूसों से जमकर पीटा; घटना CCTV में कैद

फ्री में चाऊमीन खाने की पड़ गई थी लत, ठेले वाले ने मांगे पैसे तो लात-घूसों से जमकर पीटा; घटना CCTV में कैद

कासगंज में एक ठेले वाले से जमकर मारपीट की गई, जिसका वीडियो सामने आया है। घटना पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 19, 2025 9:50 IST, Updated : Jan 19, 2025 9:50 IST
बदमाशों ने ठेले वाले से की मारपीट
बदमाशों ने ठेले वाले से की मारपीट

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के कोतवाली कासगंज क्षेत्र के नदरई गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में इन दिनों अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। इसका एक प्रमुख कारण यहां के चौकी इंचार्ज की लापरवाही को माना जा रहा है। हाल ही में यहां एक ठेले वाले से जमकर मारपीट की गई, जिसका वीडियो सामने आया है। यह घटना पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई। पीड़ित ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कोतवाली कासगंज पुलिस को तहरीर दी है।

क्या है मारपीट का मामला?

पीड़ित व्यक्ति धर्मेंद्र कश्यप कासगंज के गंगेश्वर कॉलोनी का रहने वाला है। उसका आरोप है कि वह नदरई गेट पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर चाऊमीन का ठेला लगाता है। धर्मेंद्र के अनुसार, कुछ अराजक तत्व किस्म के लोग उसके ठेले पर आकर फ्री में चाऊमीन खाते हैं और ग्राहकों से भी बदतमीजी करते हैं। बीते 13 जनवरी को जब उसने इन लोगों से पैसे मांगे तो उन्होंने उसे लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया।

यह घटना पास की एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र के साथ कुछ युवक मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित ने इसके खिलाफ कोतवाली कासगंज में तहरीर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस चौकी के पास की घटना

यह मामला केवल मारपीट का ही नहीं, बल्कि पुलिस की लापरवाही का भी बताया जा रहा है। नदरई गेट पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर इस प्रकार की घटना हुई, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह पुलिस की गहरी लापरवाही को दर्शाता है, क्योंकि नदरई गेट क्षेत्र में चौकी की पुलिस रात में गश्त नहीं करती है, जिसकी वजह से अराजक तत्व इसी तरह हुड़दंग करते हैं।

(रिपोर्ट- अक्षय पालीवाल)

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें-

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने जा रहा था 10 वर्षीय अब्बू, रास्ते में हो गई मौत

दिल्ली के दंगल में कितने उम्मीदवार मैदान में, कितने नामांकन हुए रिजेक्ट? आंकड़े हुए जारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement