उत्तर प्रदेश की कुल नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों की बात करें तो यूपी में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। यूपी में जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उनमें से एक करहल भी है। करहल सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इस बीच मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं। तेज प्रताप यादव 14704 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। वहीं, अनुजेश प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं। बता दें कि करहल, यूपी उपचुनाव की सबसे हॉट सीट है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कन्नौज से सांसद बनने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी। खाली हुई इस सीट पर सपा ने तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया। वहीं, बीजेपी की ओर से अनुजेश प्रताप सिंह मैदान में हैं। बसपा ने इस सीट पर शाक्य कार्ड चला है। बसपा की ओर से अवनीश कुमार शाक्या मैदान में है। इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर भी करहल उपचुनाव की मतगणना से जुड़ी अपडेट देखी जा सकती है।
9 सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती की जा रही है। जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ उनमें, मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। वहीं आज सुबह 8 बजे से ही सभी 9 सीटों पर मतगणना जारी है।
ये भी पढ़ें-
यूपी की फूलपुर विधानसभा सीट पर कौन चल रहा आगे, जानें किसे मिली कितनी बढ़त