Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. करहल सीट पर लालू और मुलायम के दामादों में चुनावी घमासान, जानें कौन चल रहा आगे

करहल सीट पर लालू और मुलायम के दामादों में चुनावी घमासान, जानें कौन चल रहा आगे

यूपी के मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। आइए जानते हैं इस सीट पर कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है...

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 23, 2024 11:11 IST, Updated : Nov 23, 2024 14:49 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश की कुल नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों की बात करें तो यूपी में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। यूपी में जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उनमें से एक करहल भी है। करहल सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इस बीच मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं। तेज प्रताप यादव 14704 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। वहीं, अनुजेश प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं। बता दें कि करहल, यूपी उपचुनाव की सबसे हॉट सीट है। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कन्नौज से सांसद बनने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी। खाली हुई इस सीट पर सपा ने तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया। वहीं, बीजेपी की ओर से अनुजेश प्रताप सिंह मैदान में हैं। बसपा ने इस सीट पर शाक्य कार्ड चला है। बसपा की ओर से अवनीश कुमार शाक्या मैदान में है। इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर भी करहल उपचुनाव की मतगणना से जुड़ी अपडेट देखी जा सकती है।

9 सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती की जा रही है। जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ उनमें, मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। वहीं आज सुबह 8 बजे से ही सभी 9 सीटों पर मतगणना जारी है। 

ये भी पढ़ें- 

यूपी की फूलपुर विधानसभा सीट पर कौन चल रहा आगे, जानें किसे मिली कितनी बढ़त

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement