Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'अखिलेश यादव उकसाने का काम कर रहे हैं', राणा सांगा वाले विवादित बयान पर बोले यूपी के मंत्री

'अखिलेश यादव उकसाने का काम कर रहे हैं', राणा सांगा वाले विवादित बयान पर बोले यूपी के मंत्री

हापुड़ पहुंचे यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सपा सांसद रामलाल सुमन के राणा सांगा वाले विवादित बयान उन्हें और अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 26, 2025 17:47 IST, Updated : Mar 26, 2025 19:48 IST
kapil dev Agarwal
Image Source : X मंत्री कपिल देव अग्रवाल

यूपी के हापुड़ पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया इसी दौरान उन्होंने राणा सांगा को लेकर सपा राज्य सभा सांसद द्वारा दिए गए विवादित बयान और बयान को लेकर आगरा में हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी के सांसद ने पूरी पार्लियामेंट के अंदर एक निंदनीय टिप्पणी करने का काम किया है।

समाज में नाराजगी होना स्वाभाविक है- मंत्री कपिल देव अग्रवाल

बता दें कि सपा सांसद रामलाल सुमन ने राणा सांगा को राष्ट्रद्रोही कहा था जिसे लेकर यूपी के मंत्री ने उनको और अखिलेश को घेरा। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बड़ी ही शर्मनाक बात यह है कि समाजवादी पार्टी के सांसद ने राणा सांगा को संसद में राष्ट्रद्रोही कहा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बचाव कर रहे हैं और उनकी बात का समर्थन भी कर रहे हैं तो निश्चित रूप से इस प्रकार की बातों को लेकर समाज में उबाल होना, नाराजगी होना, उदवलित होना यह स्वाभाविक है। ये समाज को उकसाने का काम कर रहे हैं।

'अखिलेश यादव उकसाने का काम कर रहे'

आगे कहा कि मुझको लगता है अखिलेश यादव जो पूरे प्रदेश के अंदर और हिंदुस्तान में जो अमन चैन कायम है, वह इस प्रकार की भद्दी टिप्पणियां करके, यह पूरे समाज पूरे देश को उकसाना चाहते हैं। यह विषय किसी जाति का विषय नहीं है यह अपमान पूरे राष्ट्र भक्तों का अपमान है चाहे वह किसी भी जाति वर्ग के हो तो अखिलेश यादव जो उकसाने का काम कर रहे हैं और मुझको लगता है यह आक्रोश लोगों का बिल्कुल वाजिब है।

'तय होने चाहिए कि देश में औरंगजेब का सम्मान होगा या फिर...'

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि वे लोग जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी, पराक्रम किया, परिश्रम किया, अपने परिवारों की आहुति देने का काम किया, बहनों ने जौहर किया, पति के सम्मान के लिए राष्ट्र के सम्मान के लिए लगातार संघर्ष करते रहे लोग। छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप आदि जो अपना पूरा जीवन लड़ गए अपने देश की एकता और अखंडता के लिए, ऐसे लोगों को अपमानित करके ये लोग औरंगजेब के शासन की और उसकी प्रशंसा करते हैं, ये औरंगजेब को अपना आदर्श बनाते हैं इसलिए यह भी विषय तय होना चाहिए कि देश में औरंगजेब का सम्मान होगा, बाबर का सम्मान होगा या छत्रपति शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप जैसे महान क्रांतिकारी का सम्मान होगा।

समाजवादी पार्टी लगातार गर्त की ओर जा रही

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार गर्त की ओर जा रही है, वह लगातार पतन की ओर जा रही है और देश में अस्थिरता पैदा करना चाहती है। मुस्लिम तुष्टिकरण की भी पराकाष्ठा समाजवादी पार्टी इस समय कर रही है और मैं जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि इनका पतन शुरू हो गया है और अभी इनका और पतन होना निश्चित है।

मंत्री ने कहा कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बुलडोजर लेकर प्रदर्शन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रशासन का विषय है। वहां का प्रशासन तय करेगा, पर जिस प्रकार की टिप्पणी समाजवादी पार्टी के सांसद ने की और अखिलेश यादव ने उन्हें सपोर्ट करने का काम किया है यह बहुत ही भर्त्सनीय है और निंदनीय है और इसे लेकर पूरे देश के अंदर आक्रोश व्याप्त है।

(रिपोर्ट - निशांक शर्मा)

ये भी पढ़ें:

यूपी के इस जिले में मिला कच्चे तेल का भंडार, कुआं खोदने में जुटी ONGC, किसानों की लग सकती है लॉटरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement