Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर: टॉफी के बहाने से बच्ची के साथ गंदा काम कर रहा था मौलाना, रंगे हाथों पकड़ा गया, रेप का मामला दर्ज

कानपुर: टॉफी के बहाने से बच्ची के साथ गंदा काम कर रहा था मौलाना, रंगे हाथों पकड़ा गया, रेप का मामला दर्ज

यूपी के कानपुर स्थित ग्वालटोली क्षेत्र में एक मौलाना द्वारा बच्ची के रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 10, 2024 22:51 IST, Updated : Aug 10, 2024 22:56 IST
Maulana
Image Source : INDIA TV आरोपी मौलाना मुख्तार उर्फ चचा

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 70 साल के मौलाना को एक मासूम बच्ची के साथ गंदा काम करते हुए पकड़ा गया है। कानपुर पुलिस ने मौलाना पर नाबालिग से रेप का मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला कानपुर के ग्वालटोली क्षेत्र का है। यहां रहने वाले 70 साल के मौलाना मुख्तार को भीड़ ने रंगे हाथों एक बच्ची के साथ गंदा काम करते हुए पकड़ा है। मौलाना टॉफी के बहाने से बच्ची को कमरे में ले गया था।

अगर भीड़ मौके पर नहीं पहुंचती तो मौलाना अपने नापाक इरादों को पूरा करने ही वाला था।

मिली जानकारी के मुताबिक, मौलाना पहले भी इस तरह की हरकतों को अंजाम दे चुका है। ऐसे में लोग उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते थे। बीते शुक्रवार को वह टॉफी के बहाने से बच्ची को कमरे में ले गया, इसी दौरान एक युवक ने कई लोगों को बुला लिया। 

लोग जब मौके पर पहुंचे तो दंग रह गए। मौलाना ने बच्ची के सारे कपड़े उतार दिए थे और खुद भी बिना कपड़ों के खड़ा था। भीड़ ने मौलाना को रंगे हाथों दबोच लिया। इस दौरान मौलाना ने भागने की भी कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मौलाना के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि मौलाना कितने और लोगों को अपनी हवस का शिकार बना चुका है। इस घटना पर एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार का बयान भी सामने आया है। (कानपुर से ज्ञानेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement