Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाइक सवार को आठ किलोमीटर तक घसीटता ले गया नशे में धुत डंफर चालक, शव छलनी हुआ, बाइक के परखच्चे उड़े

बाइक सवार को आठ किलोमीटर तक घसीटता ले गया नशे में धुत डंफर चालक, शव छलनी हुआ, बाइक के परखच्चे उड़े

नशे में धुत डंपर चालक आठ किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीटता ले गया। इसके कारण बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार का शव छलनी हो गया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 12, 2024 8:59 IST, Updated : Dec 12, 2024 10:23 IST
Bike Road accident- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सड़क हादसे में बाइक के परखच्चे उड़े

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक डंपर चालक नशे की हालत में बाइक सवार को आठ किलोमीटर तक घसीटता ले गया। जब तक डंपर रुका तब तक बाइक सवार और बाइक दोनों की हालत खराब हो चुकी थी। हादसे का बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें बाइक पूरी तरह से खराब हो चुकी है और सिर्फ पुर्जे नजर आ रहे हैं। वहीं, बाइक सवार का पूरा शव भी बरामद नहीं किया जा सका है। आठ किलोमीटर तक ट्रक और सड़क के बीच घिसने के बाद बाइक सवार का आधे से ज्यादा शव खत्म हो गया।

घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र की है। राहगीरों ने डंपर के नीचे युवक को बाइक समेत घसीटते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है। वहीं, चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से डंफर में फसी बाइक समेत क्षत विक्षत शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला दर्ज कर पुलिस मृतक की पहचान और ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।

पुलिस को देख डंपर छोड़ भागा डाइवर

घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित तिलसड़ा मोड के पास कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे के बाद बाइक समेत युवक डंपर के नीचे फंस गया। इसके बाद नशे में धुत डंपर चालक बाइक सवार युवक को कानपुर सागर हाइवे पर लगभग आठ किलो मीटर तक घसीटते हुए लेकर चला गया। राहगीरों ने बाइक सवार को घसीटते हुए डंपर को देखा तो फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते पुलिस ने डंपर का पीछा किया तो डंपर चालक ने घाटमपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के पास हाइवे किनारे डंपर छोड़ दिया और भाग निकला। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

हाइवे पर चार किलोमीटर लंबा जाम

घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीएनसी की क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बाइक समेत युवक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घाटमपुर पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट से मालिक का पता किया तो बाइक कानपुर के गोविंद नगर दबौली निवासी शुभम द्विवेदी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया पर संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस ने गोविंद नगर पुलिस को बाइक मलिक का पता भेजा है। घर पर पुलिस पहुंचने के बाद बाइक कौन चला रहा था, यह पता चल जाएगा। जिससे युवक की शिनाख्त हो जाएगी। घटना के बाद पीएनसी की क्रेन की मदद से डंपर में फांसी क्षतिग्रस्त बाइक ओर शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान हाइवे पर लगभग चार किलो मीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने एक एक लेन चलाने के साथ हाइवे पर यातयात बहाल कराया है।

 

(कानपुर से ज्ञानेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement