कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता से जुड़े मामले में 15 वर्षीय लड़की की मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता की उसके माता-पिता की सहमति से मेडिकल जांच कराई गई जिसमें उससे रेप की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, 'लड़की ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान में भी रेप की बात कही है।'
आनंद ने कहा, 'रेप की पुष्टि के साथ ही आरोपी के खिलाफ अपराध की संबंधित धाराओं के तहत आरोप जोड़े गए हैं।' उन्होंने बताया कि अतिरिक्त आरोपों के साथ कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी। मामला सामने आने के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया।
बीजेपी ने लगाए ये आरोप
बीजेपी ने आरोप लगाया था कि आरोपी नवाब सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख था और सपा नेता डिंपल यादव का करीबी सहयोगी था, जब डिंपल यादव कन्नौज से लोकसभा सांसद थीं। हालांकि, सपा ने नवाब सिंह यादव से दूरी बना ली है। आरोपी को इस मामले के संबंध में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।
एसपी ने बताया कि लड़की की बुआ जो कथित तौर पर नाबालिग को यादव के पास लेकर आई थी, उस पर भी आरोप तय किये जाएंगे। उसे बयान के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह मंगलवार को पुलिस के सामने पेश नहीं हुई। पुलिस फिलहाल उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार यादव एक निजी कॉलेज का प्रबंधक है जिसने लड़की और उसकी बुआ को रविवार रात नौकरी दिलाने के बहाने कॉलेज बुलाया था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नवाब सिंह यादव की जमानत याचिका पर बुधवार को स्थानीय अदालत में सुनवाई होनी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) कमलेश कुमार ने कहा, 'लड़की का मेडिकल परीक्षण आज उसके माता-पिता की सहमति से कराया गया। नवाब सिंह यादव की जमानत पर 14 अगस्त को पोक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) मामलों की न्यायाधीश अलका यादव की अदालत में होनी है।'
लड़की की बुआ ने किया ये दावा
इस बीच, लड़की की बुआ ने दावा किया कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है और मामले में साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में सपा के एक अन्य स्थानीय नेता पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उसने यहां संवाददाताओं से कहा, 'घटना की रात मैं अपनी भतीजी के साथ लखनऊ से लौट रही थी और मैंने यादव से मिलने कॉलेज जाने का फैसला किया ताकि उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त कर सकूं।'
उसने दावा किया, 'यादव को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।' उसने संकेत दिया कि साजिश में तीन से चार और लोग शामिल हैं, लेकिन उसने उनका नाम नहीं बताया मगर कहा कि बाद में वह उन नामों का खुलासा करेगी। इस बीच, लड़की की मां ने आरोप लगाया कि पूरी घटना की साजिश लड़की की बुआ ने ही रची थी। लड़की की बुआ के दावों पर सपा की कन्नौज इकाई के अध्यक्ष कलीम खान ने आरोप लगाया कि उसका राजनीतिक जुड़ाव है और ‘‘यह सब पार्टी की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है।’’ पुलिस ने कहा कि वह मामले के संबंध में किए जा रहे नए दावों की जांच करते हुए अपनी तफ्तीश जारी रखे हुए है। (इनपुट: भाषा)