Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. छापे के बाद मस्जिद से अनाउंसमेंट, मौलाना को बचाने आईं सैकड़ों महिलाएं; उग्र हुई भीड़ तो करना पड़ा रिहा

छापे के बाद मस्जिद से अनाउंसमेंट, मौलाना को बचाने आईं सैकड़ों महिलाएं; उग्र हुई भीड़ तो करना पड़ा रिहा

मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी के घर में NIA की टीम ने छापा मारा था। इसके बाद टीम उसे अपने साथ आगे की पूछताछ के लिए जाना चाहती थी लेकिन नदवी और उसके लोगों ने घर के बाहर भीड़ बुला ली।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 13, 2024 7:18 IST, Updated : Dec 13, 2024 7:18 IST
मौलाना को बचाने आईं...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मौलाना को बचाने आईं महिलाएं।

यूपी के झांसी में NIA की टीम टेरर फंडिंग के आरोप में रेड मारने पहुंची थी। जांच और पूछताछ के बाद जब NIA की टीम आरोपी को लेकर निकल रही थी तो बाहर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ ने उन्हें रोक लिया। आरोपी को NIA और पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। हैरानी की बात ये है कि ये सब हुआ यूपी में जहां योगी सरकार है और योगी की पुलिस है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी का है जहां मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी के घर में NIA की टीम ने छापा मारा। नदवी के घर में लैपटॉप मोबाइल और दूसरे गैजेट्स की जांच की गई। NIA और ATS टीम ने खालिद से पूछताछ की और इसके बाद उसे वे अपने साथ आगे की पूछताछ के लिए जाना चाहते थे लेकिन मुफ्ती खालिद नदवी और उसके लोगों ने घर के बाहर भीड़ बुला ली। भीड़ के जरिए मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी एनआईए और ATS पर दबाव बनाने की कोशिश की।

NIA और ATS टीम को लोगों ने घेरा

जब NIA की टीम मुफ्ती खालिद नदवी को हिरासत में लेकर साथ ले जाने लगी तो भीड़ ने रास्ता रोक लिया। भीड़ ने NIA के साथ आई पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की। माहौल बिलकुल गर्म हो गया था। जरा सी चिंगारी से भीड़ बेकाबू हो सकती थी इसलिए NIA और पुलिस की टीम ने संयम से काम लिया। भीड़ को आरोपी मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाकर ले जाने दिया गया। NIA की टीम खालिद नदवी के घर सुबह 3 बजे पहुंची थी जो कई घंटों तक नदवी के घर की जांच की और नदवी से पूछताछ भी।

कहा जा रहा है कि इसी दौरान मस्जिद से एनाउंसमेंट कर खबर फैला दी गई कि नदवी को पुलिसवाले उठाकर ले जाने वाले हैं। बस फिर क्या था... नदवी के घर के बाहर मुहल्ले के लोगों की भीड़ पहुंच गई। पुरुषों के साथ साथ बुर्कानशीं महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंच गईं।

NIA की टीम मुफ्ती के घर क्यों पहुंची थी?

सवाल है कि आखिर NIA की टीम मुफ्ती के घर क्यों पहुंची थी? तो आपको बता दें कि खालिद नदवी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाता है। उसके स्टूडेंट भारत के साथ साथ और विदेशी भी होते हैं। NIA को शक है ऑनलाइन कोचिंग के नाम पर विदेशी फंडिंग हो रही है। एक बार भीड़ खालिद नदवी को छुड़ाकर अपने साथ ले गई। लेकिन इससे पहले कि वो भाग पाता पुलिस ने खालिद को दोबारा पकड़ लिया और अपने साथ ले गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement