Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रेमी-प्रेमिका को मिलवाने के लिए मिली तालिबानी सजा, लोगों ने हाथ-पैर बांधे, चप्पल से पीटा फिर सड़क पर घसीटा

प्रेमी-प्रेमिका को मिलवाने के लिए मिली तालिबानी सजा, लोगों ने हाथ-पैर बांधे, चप्पल से पीटा फिर सड़क पर घसीटा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को कुछ लोग मिलकर मार रहे हैं। वहीं, युवक का हाथ-पैर बांध दिया गया और उसकी चप्पल से पिटाई की गई।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Sep 05, 2023 07:11 pm IST, Updated : Sep 05, 2023 07:11 pm IST
युवक को मिली भयानक सजा।- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA युवक को मिली भयानक सजा।

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक को रस्सी से बांधकर चप्पलों से पीटा गया। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे सड़क पर भी घसीटा। अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, मामला झांसी के मऊरानीपुर मोहल्ला शिवगंज का है। बताया जा रहा है कि वीडियो में मार खा रहा युवक पेशे से एक डॉक्टर है और वह अपने घर पर एक प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात करवा रहा था। जैसे ही इस बात की भनक लड़की के घरवालों को लगी। वह गुस्से से आगबबूला हो गए और डॉक्टर को पकड़कर चप्पल से पीट दिया।

सड़क पर घसीटा,चप्पल से पीटा

बताया जा रहा है कि डॉक्टर झांसी रोड रतोसा तिगैला पर अपना क्लीनिक चलाता है। रविवार को वह मोहल्ला टीला शिवगंज में अपने घर पर आराम से बैठा हुआ था तभी कुछ लोग घर में घुसे और उसे घसीटते हुए बाहर लेकर आएं। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि लोग डॉक्टर के हाथ-पैर को चेन और रस्सी से बांध दिए और उसे चप्पल से पीटने लगे। इसके बाद लोग उस युवक को सड़क पर घसीटने लगे। इस घटना को मोहल्ले वालों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामले को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई 

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

(आकाश राठौड़ की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

नोएडा में 15 सितंबर तक धारा 144 लागू, जानें किन-किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

ISRO चीफ के नाम पर पुष्प बंगला, विशेष पोशाक का नाम 'प्रज्ञान प्रभास'... मथुरा कृष्ण जन्मभूमि में ऐसी होगी जन्माष्टमी की झलक

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement