Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. झांसी में अचानक आग का गोला बन गई एंबुलेंस, गैस रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा; VIDEO

झांसी में अचानक आग का गोला बन गई एंबुलेंस, गैस रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा; VIDEO

ड्राइवर एंबुलेंस में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भर रहा था तभी अचानक गैस लीक होने से आग लग गई। एंबुलेंस में ऊंची लपटों को उठता देख आसपास भगदड़ मच गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 06, 2023 14:51 IST, Updated : Aug 07, 2023 14:24 IST
ambulance
Image Source : INDIA TV गैस रिफिलिंग के दौरान एंबुलेंस में लगी आग

झांसी (उप्र): झांसी के मेडिकल कॉलेज के सामने एक प्राइवेट एंबुलेंस में एलपीजी गैस की रिफिलिंग करते समय भीषण आग लग गई जिससे वहां हड़कंप मच गया। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2 के सामने गली में प्राइवेट हॉस्पिटल के पास एक मारुति वैन प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी थी।

ड्राइवर एंबुलेंस में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भर रहा था तभी अचानक गैस लीक होने से आग लग गई। एंबुलेंस में ऊंची लपटों को उठता देख आसपास भगदड़ मच गई। लोग दहशत की वजह से वहां से दूर भागने लग गए।

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया।

(रिपोर्ट- आकाश राठौड)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement