Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: हरिद्वार में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में डकैती, 5 करोड़ के गहने लेकर हुए फरार

Video: हरिद्वार में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में डकैती, 5 करोड़ के गहने लेकर हुए फरार

हरिद्वार में एक ज्वैलर्स की दुकान में दिन-दहाड़े लूट हुई। चोर हथियार के दम पर दुकान में घुसे थे। लूट में दुकान खाली कर करोड़ों के गहने चोर उड़ा ले गए। लूटपाट की घटना के तुरंत बाद दुकान के मालिक ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Sep 01, 2024 17:54 IST, Updated : Sep 01, 2024 17:54 IST
ज्वैलर्स दुकान को चोरों ने पूरी तरह से खाली कर दिया
Image Source : SOCIAL MEDIA ज्वैलर्स दुकान को चोरों ने पूरी तरह से खाली कर दिया

हरिद्वार में ज्वैलर्स शोरूम पर दिनदहाड़े डकैती की वारदात होने से हड़कंप मच गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे शहर के व्यस्ततम रानीपुर मोड़ पर स्थित बालाजी ज्वैलर्स पर पांच हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने शो रूम के स्टाफ और वहां मौजूद लोगों पर मिर्च वाला स्प्रे उड़ाया और उसके बाद तमंचे से फायरिंग करते हुए डकैती डाली। बालाजी ज्वैलर्स शो रूम पर हुई डकैती में बदमाश करीब 5 करोड़ रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े डकैती की सूचना शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई। सूचना पाते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। डकैती की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस दौरान स्थानीय लोगों और ज्वैलर्स कारोबारी में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी दिखाई दी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने दावा किया कि जल्द बदमाशों को पड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा। 

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं हैं। उधर, दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट की घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। पुलिस ने शुरू की जांच हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के पास ज्वैलर्स शो रूम में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने डकैती के बाद फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों को गठन किया है। पुलिस और सीआइयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। शहर में जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। सभी आरोपी हरियाणा नंबर की बाइक पर सवार थे।

(हरिद्वार से सुनिल दत्त पांडेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

गंगा में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, जान बचाने के लिए मांगे 10000 रुपये; अब की जा रही तलाश

सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहे पुलिसकर्मी, नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा तो रुक जाएगी सैलरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement