Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NDA की बैठक में जयंत चौधरी को मंच पर नहीं मिला स्थान, सपा ने उठाए सवाल

NDA की बैठक में जयंत चौधरी को मंच पर नहीं मिला स्थान, सपा ने उठाए सवाल

सपा द्वारा साझा की गईं तस्‍वीरों में मंच पर अनुप्रिया पटेल और जीतन राम मांझी नजर आ रहे हैं, दोनों अपने-अपने दलों के अकेले विजेता हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के पौत्र व अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी की अगुवाई वाले रालोद को बिजनौर और बागपत से लोकसभा चुनाव में जीत मिली है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 07, 2024 23:37 IST
jayant choudhary- India TV Hindi
Image Source : PTI जयंत चौधरी

विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया’ के घटक दल समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी को मंच पर स्थान न मिलने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा की जाट समाज से नफरत और चौधरी चरण सिंह के प्रति झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया है। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक 'एक्‍स' हैंडल से किए गए एक पोस्ट में NDA की बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा गया कि ''रालोद पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी को मंच पर स्थान तक नहीं दिया गया जबकि उनकी दो (लोकसभा) सीटें हैं, वहीं एक-एक सीट वाले दलों के नेताओं को मंच पर साथ में बिठाया गया।''

'बीजेपी का चौधरी चरण सिंह के प्रति झूठे सम्मान का भंडाफोड़'

पोस्ट में कहा गया है, ''भाजपा की जाट समाज से नफरत और स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी व चौधरी अजित सिंह जी के प्रति झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया है।'' सपा के मीडिया प्रकोष्ठ ने यह भी कहा, ''जयंत चौधरी जी अगर सच में किसान हितैषी हैं तो उन्हें राजग से दूरी बनानी चाहिए और किसान हितों को लेकर भाजपा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। छोटे लालच के चक्कर में अपने स्वाभिमान और किसान हितों का सौदा भाजपा से नहीं करना चाहिए।''

सपा ने शेयर की तस्वीरें

सपा के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा साझा की गईं तस्‍वीरों में मंच पर अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी नजर आ रहे हैं, जो क्रमश: उत्‍तर प्रदेश की मिर्जापुर और बिहार की गया लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं और अपने-अपने दलों के अकेले विजेता हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के पौत्र व अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी की अगुवाई वाले रालोद को बिजनौर और बागपत से लोकसभा चुनाव में जीत मिली है। जयंत चौधरी खुद भी राज्यसभा के सदस्य हैं।

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी इस ओर इशारा करते हुए कहा, "भाजपा को ऐसे काम करने की आदत है।" राय ने कहा, "भाजपा को अपने छोटे सहयोगियों का अपमान करने की आदत है।"

यह भी पढ़ें-

पप्पू यादव ने NDA पर कसा तंज, बोले- 1 साल से ज्यादा नहीं चलने वाली नई सरकार

NDA गठबंधन 26 सालों में और ज्यादा मजबूत हुआ है, इस पोस्ट से समझिए कैसे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement