लखनऊ: इन दिनों अभिनेता शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है तो कुछ नापसंद। सोशल मीडिया पर जवान मूवी खूब ट्रेंड कर रही है। शाहरुख़ खान ने इसमें कई गेटअप लिए हैं, जिसमें से एक गेटअप में वह मुंह और सिर पर पट्टी बांधे नजर भी आये हैं। इसी गेटअप को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ट्वीट किया है, जोकि वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के लिए जवान के इस लुक का प्रयोग किया है। एक तरफ पट्टी बंधे हुए शाहरुख खान का फोटो लगा है तो दूसरी तरफ हेलमेट का और लिखा गया है कि ऐसा हाल होने से बचने के लिए हेलमेट पहनें। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, "जवान हो या बूढ़े,टू व्हीलर पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें।"
वहीं इससे पहले नागपुर पुलिस ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के 5 अलग-अलग पोस्टर का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया था। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए इस पोस्टर में शाहरुख खान के 5 अलग-अलग लुक नजर आ रहे हैं। इसके साथ पोस्टर में लिखा गया है कि "आप भी इसी तरह अपने अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल के लिए पासवर्ड भी अलग-अलग बनाएं। अगर आप ऐसा करेंगे तो कोई भी धोखेबाज आपके सामने टिक नहीं पाएगा।"