Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'सनातन के आयोजन को भव्यता से करना कोई अपराध है? अगर है तो हमने किया'-बोले सीएम योगी

'सनातन के आयोजन को भव्यता से करना कोई अपराध है? अगर है तो हमने किया'-बोले सीएम योगी

विधानसभा के बजट सत्र में सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन का आयोजन भव्यता से करना अगर अपराध है तो ये अपराध मेरी सरकार ने किया है। जानें और क्या बोले योगी?

Reported By : Vishal Singh Edited By : Kajal Kumari Published : Feb 19, 2025 02:21 pm IST, Updated : Feb 19, 2025 02:30 pm IST
सीएम योगी की दो टूक- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सीएम योगी की दो टूक

उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर बड़ी बात कही और विपक्ष पर करारा प्रहार किया। सीएम योगी बोले - ये लोग महाकुम्भ का विरोध पहले दिन से कर रहे थे। पिछले सत्र में हम चर्चा करवाने को तैयार थे, लेकिन इन्होंने चर्चा में भाग नही लिया, भाग खड़े हुए। सनातन के आयोजन को भव्यता से करना क्या कोई अपराध है,अगर है तो इसको हमारी सरकार कर रही है,आगे भी करेगी...

सपा पर जमकर बरसे योगी

सीएम ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले बयान दिया कि इतना पैसा औऱ इतना विस्तार देने की क्या जरूरत है? सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखें तो वहां की भाषा उनके संस्कारो को प्रदर्शित करता है,यह भाषा किसी सभ्य समाज की नही हो सकती। ये लोग अकबर का किला जानते थे, लेकिन अक्षयवट और सरस्वती कूप नही जानते थे। इनका बयान है जो सरकार स्नान के आंकड़े बता रही है,मरने वालों का आंकड़ा भी बता दें?

इनके सहयोगी लालू प्रसाद यादव को महाकुंभ फालतू दिखाई देता है,इनके एक सहयोगी आकर कहती हैं महाकुंभ मृत्युकुम्भ है।। इनकी एक नेत्री जया बच्चन का बयान शवो को गंगा में बहा दिया गया,इससे पानी प्रदुषित हो गया है। ये बयान सपा के सहयोगी आरजेडी टीएमसी और अन्य लोगो के हैं।


भतीजा गया, चच्चू नहीं जा पाए
सीएम ने तंज कसा कि महाकुंभ में भतीजा तो चला गया, नहा आया लेकिन चच्चू फिर नहीं जा पाए, अरे पाण्डेय जी (माता प्रसाद क़ो) आप लेके जाइये चच्चू क़ो, 2013 मे नहीं गए तो क्या हुआ, 2025 मे जाइये। सनातन धर्म के आयोजन में कोई भूखा नही रहा, महाकुंभ में जो आया वो भूखा नही गया, प्रयागराज काशी अयोध्या ने अतिथि देवो भवः का प्रमाण प्रस्तुत किया, जो लोग इसपर दुष्प्रचार कर रहे हैं, वो जनता देख रही है,जनता जनार्दन तमाम दुष्प्रचार के बाद मान नही रही है।

आप दूसरों को उपदेश दे रहे हैं,खुद चुपके से स्नान करके चले आ रहे हैं,भतीजे तो चले गए,चाचू को छोड़ गए..

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement