उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं और सभी पार्टियां इसकी तैयारी में जुट गई हैं। आमतौर पर उपचुनाव को लेकर पार्टियां ज्यादा रणनीति नहीं बनाती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के उपचुनाव बेहद अहम हैं। इनके जरिए यह तय होगा कि राज्य के लोग अभी भी भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं या लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही कमल के साथ जनता मोह भंग हो चुका है। लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य की 80 में से 43 सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में गई थीं। वहीं, 36 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगियों को जीत मिली थी। एक सीट अन्य के खाते में गई थी।
बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की कोशिश राज्य की सभी सीटों पर जीत हासिल करने की थी, लेकिन हुआ इसके उलट और एनडीए की सीटें कम हो गईं। ऐसे में सवाल है कि क्या योगी आदित्यनाथ का काम यूपी की जनता को पसंद नहीं आ रहा है। इसे लेकर इंडिया टीवी ने अपने पोल में लोगों का मन टटोलने की कोशिश की। इस पर हमें हैरान करने वाले जवाब मिले।
दिए गए ये ऑप्शन
इंडिया टीवी ने जनता से सोशल मीडिया पर सवाल पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ उपचुनावों में भाजपा की वापसी करा पाएंगे? इसके लिए इंडिया टीवी ने अपने पोल में जनता को 3 ऑप्शन भी दिए। पहला 'हां', दूसरा 'नहीं' और तीसरा 'कह नहीं सकते ' इस पोल पर जनता ने खुलकर अपनी बात रखी। जनता ने भारी समर्थन के साथ कहा कि योगी आदित्यनाथ राज्य में बीजेपी की वापसी कराने में सफल होंगे।
15,345 लोगों ने लिया भाग
आंकड़े की बात करें तो इस पोल पर 15,345 लोगों ने अपना वोट दिया यानी अपने मन की बात रखी, जिसमें से 75 प्रतिशत लोगों ने माना की उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ उपचुनावों में भाजपा की वापसी कराने में सफल होंगे। 20 फीसदी लोगों ने नहीं ऑप्शन को चुना और 5 फीसदी लोगों का मत स्पष्ट नहीं था कि योगी आदित्यनाथ ऐसा कर पाएंगे या नहीं यानी उन्होंने 'कह नहीं सकते' पर अपना वोट दिया।
यह भी पढ़ें-
कांवड़ यात्रा के दौरान मालवाहक वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू, हेल्पलाइन नंबर जारी