
उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के प्रदर्शन को समर्थन देने का ऐलान किया। दरअसल, वक्फ संशोधन बिल, 2024 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पटना में प्रदर्शन कर रहा है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि उनका पूरा समर्थन बोर्ड के आंदोलन को है। उन्होंने कहा कि मुझे भी पटना जाना था, लेकिन मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं, मेरी पार्टी के दूसरे नेता प्रदर्शन में शामिल होंगे।
यूपी में मुसलमान सेफ फील करते हैं?
कांग्रेस सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में मुस्लिम सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। इस पर इमरान मसूद ने कहा, "हां, यूपी के मुसलमान प्रदेश में सेफ फील करते हैं, गोरखपुर में करते हैं, संभल में करते हैं, बहराइच में करते हैं। गोली भी उन्हें ही मारी जाएगी और जेल भी उन्हें ही भेजा जाएगा।"
"सौगात ए मोदी" पर क्या कहा?
वहीं, ईद के मौके पर केंद्र सरकार के "सौगात ए मोदी" कार्यक्रम पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "मुसलमान को भीख नहीं चाहिए उन्हें सम्मान चाहिए। मुसलमान 'ईद किट' के बिना भी ईद मना लेगा।"
बता दें कि ईद के मद्देनजर बीजेपी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए "सौगात ए मोदी" कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर "सौगात ए मोदी" दी जा रही है, जिसमें खाने-पीने की चीजें और कपड़े हैं। "सौगात-ए-मोदी" के तहत केंद्र सरकार की पहल है कि ईद के मौके पर सभी के घरों में जश्न मनाया जाए। "सौगात-ए-मोदी" किट के जरिए गरीब मुसलमानों को जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है। जैसे-सौगात-ए-मोदी किट में सामान
- सेवइयां
- खजूर
- ड्राई फ्रूट्स
- चीनी
- बेसन
- घी
- महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा
- पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामे का कपड़ा
ये भी पढ़ें-
"सौगात ए मोदी" पर मायावती की आई प्रतिक्रिया, अल्पसंख्यकों के लिए रख दी ये डिमांड