Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी के आवास पर बड़ी बैठक, सरकार, संगठन और संघ तीनों की मौजूदगी

सीएम योगी के आवास पर बड़ी बैठक, सरकार, संगठन और संघ तीनों की मौजूदगी

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक के बाद एक कई बड़े फैसले कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को सीएम योगी के आवास पर बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में सरकार, संगठन और संघ तीनों के नेताओं की मौजूदगी है।

Reported By : Vishal Pratap Singh, Ruchi Kumar Edited By : Subhash Kumar Published : Aug 21, 2024 19:19 IST, Updated : Aug 21, 2024 23:09 IST
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर बड़ी बैठक।
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर बड़ी बैठक।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, चुनाव परिणाम के बाद भाजपा एक्टिव हो गई है और लगातार बैठर व जनसंपर्क बढ़ा रही है। इसी क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सरकार, संगठन और संघ तीनों के ही नेता मौजूद हुए हैं। आइए जानते हैं इस बैठक के अहम मुद्दों के बारे में। 

क्या है बैठक का एजेंडा?

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी के आवास पर कामकाज और समन्वय को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई है। संघ के बड़े पदाधिकारी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, दोनों डिप्टी सीएम समेत बड़े पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे। 

उपचुनाव की तैयारी पर भी चर्चा

सीएम योगी के आवास पर हो रही बैठक में उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव की तैयारी, निगम बोर्ड आयोग में भाजपा कार्यकर्ताओं को मौका देना, सदस्यता अभियान, आगामी कार्यक्रम और सरकार व संगठन को साथ में काम करने को लेकर समन्वय के मुद्दे पर चर्चा हुई है। 

बैठक में क्या-क्या हुआ?

सीएम योगी के आवास पर संघ सरकार और संगठन की करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा देर तक चली बैठक समार्त हो गई है। बैठक में निगम आयोग और बोर्ड में भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को समायोजित करने पर चर्चा हुई है। उपचुनाव में कैसे बेहतर प्रदर्शन करना है, कौन कैंडिडेट बेहतर हो सकता है, भाजपा के सदस्यता अभियान को कैसे गति देनी है जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई है। बैठक में बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर और संगठन और सरकार के बीच तमाम मुद्दों पर समन्वय बनाकर कार्य करने को लेकर भी चर्चा की गई है। 

पहले यूपी में लगभग हर  एक दो महीने में आरएसएस, संगठन और सरकार के बीच समन्वय बैठक होती थी जिनमें लंबे समय से काफी कमी आ गई है। इन बैठकों में काफी हद तक जमीनी हकीकत का पता चलता था और जो कमियां होती थीं सरकार उन्हें दूर करने की कोशिश करती थी। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह संघ, संगठन और योगी सरकार में समन्वय की कमी रही। सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में तय हुआ कि एक बार फिर से ऐसी बैठकों का दौर शुरू होगा। जनता में बीजेपी और योगी सरकार की छवि बेहतर करने के लिए संघ भी जुटेगा। बीजेपी का सदस्यता अभियान हो या पार्टी का कोई और कार्यक्रम सबमें संघ को भी शामिल किया जाएगा, जैसा पहले होता था।

ये भी पढ़ें- 'कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि नहीं और मुख्तार के मरने पर मातम', अखिलेश पर बरसे सीएम योगी

यूपी में सरकारी कर्मचारियों को बतानी होगी चल-अचल संपत्ति, वरना नहीं मिलेगा प्रमोशन, अगस्त की सैलरी भी नहीं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement