Friday, September 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IMD UP Weather Forecast: यूपी के इन 23 जिलों में बारिश की संभावना, ओलावृष्टि और आंधी तूफान के भी संकेत

IMD UP Weather Forecast: यूपी के इन 23 जिलों में बारिश की संभावना, ओलावृष्टि और आंधी तूफान के भी संकेत

शुक्रवार को भी यूपी कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। आज भी यूपी के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है। संभावना जताई गई है कि यूपी के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

Written By: Avinash Rai
Published on: March 25, 2023 9:10 IST
IMD UP Weather Forecast Today imd predicts rainfall hailstorm in these 23 districts see list- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

IMD UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश का मौसम इन दिनों बदला हुआ है। यहां का मौसम इन दिनों ठंड का एहसास भी करा रहा है। कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली है। इस कारण लोगों को मार्च में शुरू हुई गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन किसानों के लिए यह खबर बुरी है। क्योंकि बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को भी यूपी कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। आज भी यूपी के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है। संभावना जताई गई है कि यूपी के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। 

कैसा रहेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को भी यूपी के कई जनपदों में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। वहीं यहां कई जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं इस दौरान धूलभरी आंधी की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं गाजियाबाद के तापमान में भी शुक्रवार को बारिश देखने को मिली। इस कारण यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कहां होगी बारिश

शनिवार के दिन पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, आगरा, अमरोहा समेत कई अन्य जिलों में बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि यूपी के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement