Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा के एक मंदिर में घुसकर तोड़ी गईं मूर्तियां, पूजा करने पहुंचे भक्त देखकर रह गए सन्न

आगरा के एक मंदिर में घुसकर तोड़ी गईं मूर्तियां, पूजा करने पहुंचे भक्त देखकर रह गए सन्न

आगरा के एक मंदिर में घुसकर शरारती तत्वों ने राधा-कृष्ण भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया। पूजा करने पहुंचे भक्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 06, 2025 7:32 IST, Updated : Jan 06, 2025 7:32 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें शरारती तत्वों ने एक मंदिर में राधा-कृष्ण भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया। रविवार सुबह इस घटना का पता चला। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में पूजा करने पहुंचे भक्तों ने देखा कि राधा-कृष्ण की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इसके बाद भक्तों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

मंदिर से खंडित मूर्तियां हटवाई गईं

पुलिस के अनुसार, यह घटना एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र के एक मंदिर में हुई। सूचना मिलते ही नुनिहाई चौकी प्रभारी सोनू कुमार मौके पर पहुंचे और खंडित मूर्तियों को हटवाकर उनकी जगह नई मूर्तियां स्थापित कीं। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।

घटना को लेकर पुलिस का शक?

थाना एत्मादुद्दौला के प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस घटना को शराब के नशे में किसी व्यक्ति ने अंजाम दिया। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जा सकती है।

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा

वहीं, एक अन्य खबर में बीते दिनों आगरा में पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया है। पुलिस को ताजगंज के शमसाबाद रोड के कहरई मोड़ स्थित इस अस्थायी फैक्ट्री से भारी मात्रा में अमूल ब्रांड के नकली घी की मेरठ के लिए आपूर्ति होने की सूचना मिली थी। फैक्ट्री में अमूल सहित कई नामचीन ब्रांड का नकली घी तैयार किया जा रहा था। फैक्ट्री से 18 ब्रांड के 'लेबल' मिले हैं, जिनमें घी भरकर उसकी आपूर्ति की जाती थी। फैक्ट्री से घी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा यूरिया और कई अन्य रसायन सहित अन्य सामान भी मिला है। (भाषा इनपुट)

ये भी पढ़ें-

उद्धव गुट के कई नेता शिवसेना में हुए शामिल, एकनाथ शिंदे बोले- चुनाव नतीजे विरोधियों के मुंह पर तमाचा

मणिपुर के मोरेह में लगी भीषण आग, लोग घायल, 15 से अधिक घर जलकर खाक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement