बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को उसके शौहर ने किन्नर बताकर पहली ही रात तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा और उसे घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही शादीशुदा महिला ने अपने शौहर पर यह भी आरोप लगाया है कि शौहर ने साली पर शादी करने का दबाव बनाया और उसके साथ छेड़खानी की। पीड़िता ने शौहर और ससुरालियों की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किन्नर बताकर शौहर ने महिला को दे दिया तीन तलाक
जानकारी के मुताबिक, महिला का निकाह 19 मई को भोजीपुरा क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। जब वह ससुराल पहुंची तो शौहर ने उसे किन्नर बताया और साथ रखने से मना कर दिया। अगले दिन उसकी बहन और अन्य लोग ससुराल पहुंचे। जिसके बाद शौहर ने साली को कमरे में बुलाया और कहा कि उसकी बहन किन्नर है। फिर वह उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। शौहर ने साली के साथ छेड़खानी भी की।
महिला ने शौहर और ससुरालियों की शिकायत की
इधर, पीड़िता ने पुलिस में शौहर और ससुरालियों की शिकायत हुए कहा कि उसे इंसाफ चाहिए। पहली रात में ही शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने अपना मेडिकल भी कराया, जिसमें सबकुछ ठीक पाया गया है। इसके बाद भी शौहर और ससुरालियों ने उसे किन्नर कहकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। मामले को लेकर सीओ ने बताया कि महिला द्वारा शिकायत की गई है। अभी इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। बयान दर्ज करने के बाद जो भी साक्ष्य पाए जाएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(बरेली से विकास साहनी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
IRS अफसर से डेटिंग एप पर मिली BHEL की कर्मचारी, पहले परवान चढ़ा प्यार फिर फंदे से लटकता मिला शव