Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाएं समेत 5 लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाएं समेत 5 लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। मामला ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 10, 2024 10:20 IST, Updated : Nov 10, 2024 11:30 IST
खराब खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी कार- India TV Hindi
खराब खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी कार

उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब एक कार नोएडा से परी चौक की तरफ जा रही थी और अचानक एक खराब खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग बुरी तरह से फंस गए। हादसे में तीन महिलाएं और दो पुरुषों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए शवों को बाहर निकाला। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।

स्थानीय लोगों की मदद से शव निकाले गए

पुलिस ने बताया कि हादसा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुआ। सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को बाहर निकालने की कोशिश की। पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से शवों को कार से बाहर निकाला गया।

कार ड्राइव के टक्कर से बाइक सवार घायल

वहीं, एक अन्य घटना में गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कार ड्राइव के टक्कर मारने से बाइक सवार एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना थाना रबूपुरा क्षेत्र की है और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, अज्ञात चालक तेज गति और लापरवाही के साथ कार चला रहा था। शिकायत में कहा गया है कि कार की चपेट में आने के बाद बाइक सवार 500 मीटर तक घिसटता रहा और इसके बाद सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस के मुताबिक, अज्ञात चालक घायल व्यक्ति को सड़क पर तड़पता छोड़कर वहां से भाग गया। पुलिस ने बताया कि घायल को इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 8 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। (रिपोर्ट- राहुल ठाकुर)

ये भी पढ़ें- 

राज ठाकरे का शरद पवार पर बड़ा हमला, कहा- महाराष्ट्र में जाति की राजनीति के पीछे उनका हाथ

दिल्ली-NCR में अवैध हथियारों का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार, जहांगीरपुरी दंगों से है कनेक्शन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement