Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 9 लोग घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 9 लोग घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। इस हादसे में एक बस ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी। बता दें कि बस में सवार 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 09, 2024 6:45 IST, Updated : Nov 09, 2024 6:45 IST
Horrific road accident on Agra-Lucknow Expressway bus collides with truck 5 people died
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा देखने को मिला है। यहां हाइवे पर खड़ी एक ट्रक को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। इस घटना में बस में सवार 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 9 यात्री घायल हैं। इसमें से एक यात्री का हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि यह बस मथुरा से लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान फिरोजाबाद के पास बस हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई। बता दें कि इस बस में करीब 25 लोग सवार थे। इसमें 8 बच्चे भी शामिल थे। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, बस का ड्राइवर नशे की हालत में था, इस कारण बस से वह अपना नियंत्रण खो बैठा और हाइवे पर खड़े ट्रक से जा टकराया। 

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

बता दें कि इस घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई और आनन-फानन में एंबुलेंस को बुलाया गया। इसके बाद घटना में घायल लोगों को फिरोजाबाद के अस्पताल लाया गया। बता दें कि गंभीर रूप से घायल एक शख्स को आगरा रेफर कर दिया गया है। ये हादसा एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना इलाके में देखने को मिली है। बता दें कि इससे पहले सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में भीषड़ सड़क हादसा देखने को मिला था, जिसमें शादी से लौट रहे दूल्हे के भाई और जीजा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बता दें कि इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

सहारनपुर में भी हुआ था भीषण सड़क हादसा

अपर पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान पीटीआई-भाषा से बात करते हुए बताया था कि रविवार रात थाना गंगोह के अंतर्गत हाजीपुर निवासी इजरायल की बारात शामल के कांधला के गढ़ी दौलत से देर रात लौट रही थी। इस दौरान दूल्हे का छोटा भाई, बहनोई और मामा एक बाइक से लौट रहे ते। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीनों लोग 20 मीटर दूर जाकर गिरे। उन्होंने बताया कि हादसे में दूल्हे के छोटे भाई हसीन, और जीजा राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा इस्तखार ने हेलमेट पहना था, इस कारण उनकी जान बच गई, लेकिन वो भी बुरी तरह चोटिल हो गया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement