Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ से लौट रहे परिवार का हुआ एक्सीडेंट, दूर तक स्लिप करती दिखी गाड़ी, देखें खौफनाक वीडियो

महाकुंभ से लौट रहे परिवार का हुआ एक्सीडेंट, दूर तक स्लिप करती दिखी गाड़ी, देखें खौफनाक वीडियो

यूपी के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान के बाद घर लौट रहे एक परिवार की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। एक्सीडेंट में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देखें खौफनाक वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 14, 2025 18:43 IST, Updated : Jan 14, 2025 19:13 IST
एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो
एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो

कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के बाला जी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की शाम लगभग साढ़े 4 बजे महाकुंभ से स्नान कर लौट रहा एक परिवार भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक औरैया जिले की रहने वाली अनिता अपनी फैमली के साथ महाकुंभ से स्नान कर अपने घर वापस लौट रही थी। तभी उनकी मारुति वैन को टीयूवी गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे मारुति वैन काफ़ी दूर तक स्लिप करती हुई चली गयी। इस दुर्घटना में मारुति वैन से अचानक धुआं उठने लगा। मारुति वैन में आग लगती इससे पहले ही पेट्रोल पंप कर्मियों ने अग्निशामक यंत्र का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया।

इस दुर्घटना में मारुति वैन में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल श्रद्धालुओं को नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी।

देखें खौफनाक वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं, टक्कर के बाद एक कार पलट गई और कई मीटर तक हाइवे पर घिसटती चली गई। कार से अचानक धुआं निकलने लगा। मौके पर रहे लोगों ने हादसे में आधा दर्जन से अधिक घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, घटना पास के होटल में लगे हुए CCTV में कैद हो गई।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा पेट्रोल पंप के पास की है जहां प्रयागराज की तरफ से आ रही मारुति वैन पर पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसके कारण मारुति वैन पलट गई और कई मीटर तक हाइवे पर घिसटती चली गई। हादसे में मारुति वैन में बैठे जितेंद्र कुमार उनकी पत्नी अनीता पत्नी को गंभीर चोटें आईं हैं जबकि शेष लोगों को मामूली चोटें आई हैं। ये सभी लोग कस्बा थाना विधुना जनपद औरैया के निवासी हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी सिराथू भेजा गया है।

(कौशांबी से अयमान अहमद की रिपोर्ट)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement