Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार और कैंटर आपस में भिड़े, 5 लोगों की मौत

अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार और कैंटर आपस में भिड़े, 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। यहां एक कैंटर ट्रक और एक कार आपस में भिड़ गए। इस दौरान कार में सवार 10 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: August 01, 2024 9:47 IST
Horrible road accident in Aligarh car and canter collided 5 people died- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में देर रात एक बड़ा हादसा देखने को मिला। यहां अलीगढ़-पलवल मार्ग पर खैर कोतवाली क्षेत्र में अनाज मंडी के सामने एक तेज रफ्तार ईको कार सामने से आ रही कैंटर ट्रक से भिड़ गई। बता दें कि यह हादसा यह इतना जबरदस्त था कि ईको कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसे में 5 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, ईको कार टप्पल की तरफ से अलीगढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही कार अलीगढ़-पलवल मार्ग पर खैर कोतवाली क्षेत्र के अनाज मंड़ी के सामने पहुंची, तभी सामने से आ रहे कंटेनर से भिड़ गई। हादसा इतना भयानक था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और ईको कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि ईको कार में ड्राइवर सहित 10 लोग सवार थे, जो मजदूरी पर धान लगाकर छोटा थाना हरियाणा से वापस अपने घर पीलीभीत व लखीमपुर खीरी के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रात में ही राहत और बचाव कार्य करते हुए ईको कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। 

पुलिस ने शुरू की जांच

बताया जा रहा है कि हादसे के चलते मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान विपिन, लालता, अर्जुन, हरिओम के रूप में हुई है। जबकि ईको चालक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि कार में सवार अन्य पांच घायलों को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया है। घायलों में रामू, विमलेश, रामकुमार, मुनीष, अनन्तराम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कैंटर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement