उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। यहां गजरौला थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही पांचवी कक्षा की छात्रा को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने जहर खाने के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस ने बताया कि सुसवार गांव निवासी रामगोपाल ने बताया कि उसकी भतीजी अंशिका (13) गजरौला क्षेत्र के देवीपुरा गांव के रामअवतार की बेटी है। उसपर सुबह करीब 9 बजे जेएमबी कॉलेज के पास हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों ने पहले उसे पकड़ा और रोका। इसके बाद बदमाशों ने वहां से भागने से पहले उसे जहरीला पदार्थ खाने के लिए मजबूर किया।
बदमाशों ने जहर खाने को किया मजबूर
सिटी सर्किल ऑफिसर दीपक चतुर्वेदी ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना जमीन विवाद से जुड़ी हुई प्रतीत होती है। चतुर्वेदी ने कहा, पीड़िता के पिता का उसके चाचा के साथ जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा है। इस मुद्दे पर रंजिश रखते हुए आरोपियों ने कथित तौर पर लड़की को रोका और उसे जहर खाने को मजबूर किया। उन्होंने कहा कि इस मामले पर विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने कहा, हम सीसीटीवी फुटेज और निगरानी डेटा के आधार पर सबूत जुटा रहे हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए और इस मामले की जांच के लिए चार पुलिस टीमें बनाई गई हैं और घटना की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीतापुर से वायरल हुआ वीडियो
पुलिस ने कहा कि लड़की को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। चतुर्वेदी ने पीड़िता का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया और उसके परिवार को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें कि इससे पहले सीतापुर के एक अस्पताल का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कार्रवाई की है। पांच कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बता दें कि इनमें से तीन लोगों का तबादला हो चुका है और दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि यहां नसबंदी का वीडियो वायरल हो गया था।
(इनपुट- कुलदीप कल्प)