Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गंगा नदी में डूब रहे तीन नाविकों को होमगार्ड के जवानों ने किया रेस्क्यू, प्रयागराज प्रशासन द्वारा मिलेगा पुरस्कार

गंगा नदी में डूब रहे तीन नाविकों को होमगार्ड के जवानों ने किया रेस्क्यू, प्रयागराज प्रशासन द्वारा मिलेगा पुरस्कार

प्रयागराज जिले में आज एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल गंगा नदी में डूब रहे तीन नाविकों को यूपी होमगार्ड के तीन जवानों ने बचा लिया है। बता दें कि तीनों होमगार्ड के कर्मचारियों को प्रयागराज जिला एसएसपी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Avinash Rai Published : Dec 19, 2024 22:52 IST, Updated : Dec 19, 2024 23:40 IST
Home Guard jawans rescued three sailors who were drowning in the Ganga river will be rewarded by Pra
Image Source : INDIA TV गंगा नदी में डूब रहे तीन नाविकों को होमगार्ड के जवानों ने किया रेस्क्यू

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल यहां नदी में डूब रहे तीन नाविकों को होमगार्ड के तीन जवानों ने बचा लिया है। बता दें कि घटना महाकुंभ सेक्टर 25 की है, जब दोपहर 12 बजे तीन नाविक नदी में डूब रहे थे, जिन्हें होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू कर लिया। होमगार्ड के कमांडेंट अमित कुमार पांडेय ने बताया कि कण्टीजेंट इंचार्ज बीओ दयाशंकर मिश्र एवं अवैतनिक पीसी विनोद कुमार त्रिपाठी, होमगार्ड विष्णु कुमार पांडेय कंपनी नरखोरिया जनपद बस्ती, जो 19 दिसंबर 2024 को सेक्टर 25 से 11.55 बजे होमगार्ड लाइन (प्रशासिक भवन) आ रहे थे। तीनों जवानों ने सामग्री ले जा रहे नाव के पलटने के कारण डूब रहे तीन नाविकों की डूबने से जान बचाई है।

होमगार्ड्स ने बचाई तीन नाविकों की जान

उन्होंने बताया कि डूब रहे नाविकों में एक नाविक दिव्यांग भी था। उन्होंने बताया कि पीपापुल के नीचे से जा रहे 3 नाविक महेश, जगदीश एवं सुखलाल गंगा नदी में डूब रहे थे। इस दौरान जब होमगार्ड्स ने तीन नाविकों को नदी में डूबते हुए देखा तो उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीनों नाविकों को बचाया। इसके बाद आनन-फानन में एनडीआरएफ टीम को इस घटना की सूचना दी गई। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने होमगार्ड्स द्वारा किए गए बचाव कार्य की सराहना की और एसएसपी कुंभ मेला को उन्हें पुरस्कृत करने हेतु निर्देशित भी किया है। बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ में तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में आज बड़ी घटना को यूपी होमगार्ड के जवानों ने टाल दिया है।

महाकुंभ की तैयारियां जारी

गौरतलब है कि प्रयागराज को महाकुंभ के लिए तैयार किया जा रहा है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। इस दौरान शाही स्नान के लिए देशभर से साधु संत और बाकी लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। ऐसे में गंगा नदी में लोगों को डूबने से बचान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रोबोट नाव के आधार पर डूब रहे लोगों को रेस्क्यू करने की भी योजना बनाई गई है। इसके लिए पानी में उन नाविक रहित नावों की तैनाती की जाएगी तो आकार में छोटे होंगे और नदी में डूब रहे लोगों तक उसे रिमोट के जरिए पहुंचाया जाएगा, जिसके सहारा डूब रहे लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail