Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. होली के मौके पर सीएम योगी संबोधन, बोले- 'एकजुट हैं तो कोई ताकत नहीं रोक सकती'

होली के मौके पर सीएम योगी संबोधन, बोले- 'एकजुट हैं तो कोई ताकत नहीं रोक सकती'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर भारत के लोग एकजुट हैं तो हमें कोई ताकत नहीं रोक सकती।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 14, 2025 11:49 IST, Updated : Mar 14, 2025 13:25 IST
होली पर सीएम योगी दिया बयान।
Image Source : X (@CMYOGI) होली पर सीएम योगी दिया बयान।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली का पर्व गोरखपुर में मनाया है। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बीच जाकर होली खेली। इस दौरान लोगों ने फाग गीत भी गाया। इसके बाद सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया और इस दौरान कई बड़ी बातें कही। सीएम योगी ने कहा कि अगर भारत के लोग एकजुट हैं तो कोई ताकत नहीं रोक सकती। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कुछ कहा है।

'भारत एकजुट हो जाए तो....'- सीएम योगी

होली के अवसर पर  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित हो सकता है जब उसके लोग एकजुट हों। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर भारत एकजुट हो जाए तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक पाएगी।

महाकुंभ के दौरान सनातन की ताकत दिखी- सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा- "जो लोग सनातन धर्म की आलोचना करते थे, उन्हें महाकुंभ के दौरान इसकी ताकत दिखी। 66 करोड़ से अधिक लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र डुबकी लगाई। ऐसा अनोखा नजारा देखकर दुनिया हैरान रह गई। जो लोग सोचते थे कि हिंदू जाति के आधार पर बंटे हुए हैं, उन्हें यह देखना चाहिए। ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में रामलला के मंदिर का विरोध किया था।"

कौन हैं, जो हमें बांटने का काम कर रहे?- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा- "वे लोग कौन हैं, जो हमें बांटने का काम कर रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने श्री अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर का विरोध किया था। ये वही लोग हैं, जो गो-तस्करी में लिप्त थे और गो-हत्यारों को प्रश्रय देकर उन्हें सत्ता में भागीदार बनाते थे। ये वही लोग हैं, जो बोलते हैं कि भारत कभी 'विकसित भारत' नहीं हो सकता है। पर्व और त्योहारों की जितनी समृद्ध परंपरा सनातन धर्म के पास है, दुनिया के किसी भी अन्य देश में, किसी भी अन्य मत और मजहब के पास नहीं।"

ये भी पढ़ें- 'हिंदू भाई होली खुशी से मनाएं', संभल सांसद बर्क ने नमाज को लेकर मुस्लिमों से की ये खास अपील

गोरखपुर में होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, लोगों पर की पुष्प वर्षा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement