Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Holi Special: होली पर जाना है घर, ट्रेन में नहीं मिल रही सीट? जान लें यूपी रोडवेज की खास तैयारी

Holi Special: होली पर जाना है घर, ट्रेन में नहीं मिल रही सीट? जान लें यूपी रोडवेज की खास तैयारी

Holi Special Train and Bus: कुछ रूट्स पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी सीटों की बुकिंग फुल हो चुकी है। ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश के हैं और आपको घर जाने के लिए टिकट नहीं मिल रहा है तो आप बस की सवारी का आनंद ले सकते हैं।

Written By: Avinash Rai
Updated on: March 03, 2023 16:36 IST
Holi Special UP Roadways want to go home during holi up roadways special buses preparations- India TV Hindi
Image Source : SOURCE/HTTPS://UPSRTC.UP.GOV.IN/ होली में घर जाने के लिए यूपी रोडवेज ने की खास तैयारी

Holi Special UP Roadways: 8 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस दौरान देशभर से लोग अपने अपने घरों की तरफ रवाना होने वाले हैं। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि होली के त्योहार के मद्देनजर भारतीय रेलवे में ट्रेनों का टिकट मिलना मुश्किल हो चुका है। चाहे किसी भी रूट की ट्रेन क्यों न हो, सभी जगहों पर भारी संख्या में वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। वहीं आलम यह है कि कुछ रूट्स पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी सीटों की बुकिंग फुल हो चुकी है। ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश के हैं और आपको घर जाने के लिए टिकट नहीं मिल रहा है तो आप बस की सवारी का आनंद ले सकते हैं।

ट्रेन के बजाय रोडवेज का उठाएं लुत्फ

दरअसल हम आपको रोडवेज बसों के फेरों के बारे में बताने वाले हैं। होली के समय रोडवेज आपको घर छोड़ने का काम करने वाली है। इसके लिए यूपी रोडवेज ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई रूट्स पर बसों के अतिरिक्त फेरों की व्यवस्था की गई है। इसके लिए तीम मार्च यानी आज से इन सभी रूट्स पर अतिरिक्त फेरों के साथ बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी रोडवेज द्वारा यह फैसला होली में घर की तरफ लौट रहे लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इन रूट्स पर चलेंगी अतिरिक्त बसें

यूपी रोडवेज द्वारा कई रूटों पर रोडवेज बसों के अतिरक्त फेरों की व्यवस्था की गई है। इसमें दिल्ली रूट- 7, गोरखपुर रूट- 7, झांसी-लखनऊ रूट- 6,  झांसी-कानपुर- 5, उरई-झांसी- 5, उरई-कानपुर- 5, उरई-हमीरपुर- 2, उरई-राठ- 2, उरई- महोबा- 2, उरई-बांदा- 2, उरई-चित्रकूट- 2 शामिल हैं। बता दें कि इस योजना का लाभ यात्री केवल 3 मार्च से 12 मार्च के भी ले सकेंगे। ऐसे में अगर आपका भी घर इन मार्गों पर पड़ता है तो आप रोडवेज बस के जरिए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement