Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हैरान करने वाली खबर, सिर्फ 19 साल की बीकॉम छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, सदमे में परिवार

हैरान करने वाली खबर, सिर्फ 19 साल की बीकॉम छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, सदमे में परिवार

अमरोहा में एक बीकॉम छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्रा सुबह उठकर टॉयलेट गई। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया, तब देखा कि वह अंदर टॉयलेट में बेहोश पड़ी थी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 01, 2024 9:40 IST, Updated : Dec 01, 2024 9:58 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार सुबह एक 19 वर्षीय बीकॉम छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र आंचल की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मामला अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलवाली डगरौली का है। राजेंद्र सिंह की 19 वर्षीय पुत्री आंचल निजी डिग्री कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा थी। 

छात्रा शनिवार सुबह कॉलेज जाने के लिए उठी और टॉयलेट गई। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने टॉयलेट का दरवाजा तोड़ दिया। तब घरवालों ने देखा कि आंचल अंदर बेहोश पड़ी थी।

बीकॉम छात्रा की हार्ट अटैक से मौत

Image Source : INDIATV
बीकॉम छात्रा की हार्ट अटैक से मौत

परिजनों ने क्या बताई वजह?

आंचल को आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों के अनुसार, आंचल की अचानक मौत का कारण ठंड के चलते हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है। वह तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी। उसकी मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

कम उम्र में हार्ट अटैक के कारण?

दरअसल, कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा का बढ़ता हुआ मामला एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। कम उम्र में हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाओं के पीछे जीवनशैली, आहार, मानसिक दबाव, और शारीरिक निष्क्रियता मुख्य कारण हैं। ऐसे में युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए, जैसे सही आहार, नियमित व्यायाम, तनाव को कम करने के उपाय और अच्छे जीवन के लिए मानसिक एवं शारीरिक देखभाल पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही अगर कोई समस्या हो तो डॉक्टर से समय पर सलाह लेनी चाहिए। (राजीव शर्मा की रिपोर्ट के साथ)

ये भी पढे़ं- 

"ठोक दिया करो, हम उसे निपटा लेंगे", अधिकारियों को लेकर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

शिकागो में गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम, सदमे में पिता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement