Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस भगदड़: 'भोले बाबा' को बेटी की शादी का कार्ड देने गई थी महिला, घटनास्थल पर पड़ा मिला

हाथरस भगदड़: 'भोले बाबा' को बेटी की शादी का कार्ड देने गई थी महिला, घटनास्थल पर पड़ा मिला

अलीगढ़ की रहने वाली बीनू देवी और पदम सिंह की बेटी अंजलि की 12 जुलाई को शादी होनी है। हिंदुओं में प्रथा है कि वह शादी का कार्ड मंदिर में भी देते हैं। ऐसे ही बीनू देवी कल शादी का कार्ड साकार हरि बाबा को देने गई थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 03, 2024 16:29 IST, Updated : Jul 03, 2024 16:29 IST
hathras stampede
Image Source : INDIA TV भोले बाबा के सेवादारों की धक्का मुक्की से मची भगदड़

यूपी के हाथरस जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं। जानकारी के मुताबिक, इस भगदड़ को शुरू करने में स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सेवादारों को भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। खबर है कि सेवादारों ने ही भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां चलाई जिससे भगदड़ मची।

इस बीच उस जगह का वीडियो सामने आया है, जहां कल सत्संग हो रहा था। यहां एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है। घटनास्थल पर लोगों के चप्पल, उनका सामान और शादी के कार्ड बिखरे पड़े हैं।

शादी का कार्ड देने गई थी अलीगढ़ की बीनू देवी

अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव की रहने वाली बीनू देवी कल हाथरस में सत्संग में शामिल होने गई थी। बीनू देवी अपनी बेटी अंजलि की शादी का कार्ड बाबा साकार हरि को देने के लिए अपने साथ लेकर गई थी। वहां पर बाबा से तो उनकी भेंट नही हो सकी लेकिन बाबा के सेवादारों को उन्होंने वह कार्ड दे दिया। उनको उम्मीद थी कि सेवादार वह कार्ड बाबा तक पहुंचा देंगे। कल बीनू की बेटी अंजलि की शादी का कार्ड घटनास्थल पर पड़ा हुआ मिला था। बीनू देवी घटना होने से पहले ही वहां से निकल आई थी। वह पिछले 5 साल से बाबा के समागम में जाती रही है।

12 जुलाई को है बेटी की शादी

दरअसल, मुकंदरपुर गांव की रहने वाली बीनू देवी और पदम सिंह की बेटी अंजलि की 12 जुलाई को शादी होनी है। हिंदुओं में प्रथा है कि वह शादी का कार्ड मंदिर में भी देते हैं। ऐसे ही बीनू देवी कल शादी का कार्ड साकार हरि बाबा को देने के लिए गई थी। वह जब वहां पहुंची तो बाबा से उनकी भेंट नहीं हो सकी और उन्होंने कार्ड सेवादारों को दे दिया ताकि वह कार्ड बाबा तक पहुंच सके। हालांकि वह मानती है कि बाबा इस तरह के कार्यक्रम में नहीं जाते। वह कार्यक्रम खत्म होने के बाद अलीगढ़ चली के लिए निकल गई। घटना उनके वहां से निकलने के बाद हुई। वह बाबा को बहुत मानती हैं और पिछले 5 सालों से बाबा की अनुयायी हैं।

(रिपोर्ट- प्रदीप)

यह भी पढ़ें-

हाथरस भगदड़ः एक-एक कर खुल रहा 'भोले बाबा' का काला चिट्ठा, दस्तावेज खंगालने पर सामने आई ये असलियत

'उस सज्जन की तस्वीर किसके साथ...', हाथरस हादसे के बाद CM योगी ने लिया बड़ा एक्शन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement