हाथरस: यूपी के हाथरस में मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। इस बड़े हादसे पर पूरे देश की नजर बनी हुई है। इस बीच हादसे में जान गंवाने वाली एक 16 साल की बच्ची की मां ने आपबीती सुनाई है।
पीड़ित मां ने क्या बताया?
हाथरस भगदड़ में मारी गई 16 साल की बच्ची की मां कमला ने बताया, 'हम पिछले 20 सालों से सत्संग में भाग ले रहे हैं और ऐसी घटना कभी नहीं हुई। परमात्मा (भोले बाबा) लगभग 2 से 2:30 बजे के करीब चले गए और उसके बाद यह घटना घटी।'
कमला ने बताया, 'मैंने अपनी बेटी को खो दिया। मेरी बेटी जब अस्पताल में थी तो ठीक थी। उसने फोन किया और हमें इस मामले की जानकारी दी थी। जब तक हम अस्पताल पहुंचे, तब तक वह अस्पताल में ही थी। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।'
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की परमिशन से ज्यादा भक्त सत्संग कार्यक्रम में पहुंचे। भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। घटना सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव फुलराई के पास की है।
सत्संग में मौजूद थे करीब 40 हजार लोग
सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इस सत्संग में करीब 40 हजार लोग मौके पर मौजूद थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मौजूद होने और पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की वजह से ये हादसा हुआ और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।