Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रधानाचार्य ने शिक्षक को पटक-पटक कर पीटा, चौंकाने वाली है वजह; जमकर वायरल हो रहा VIDEO

प्रधानाचार्य ने शिक्षक को पटक-पटक कर पीटा, चौंकाने वाली है वजह; जमकर वायरल हो रहा VIDEO

मामला हाथरस जिले के गांव दरियापुर में स्थित साहब सिंह इंटर कॉलेज का है जहां के प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता एक शिक्षक पर इतने आक्रोशित हो गए कि उसकी पटक-पटक कर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 05, 2023 20:33 IST, Updated : Dec 05, 2023 20:33 IST
प्रधानाचार्य और...
Image Source : INDIA TV प्रधानाचार्य और शिक्षक के बीच मारपीट

यूपी के हाथरस जिले के एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य ने एक शिक्षक को पटक-पटक कर पीटा है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मारपीट में शिक्षक घायल हो गया, उसे साथी शिक्षक उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए।  सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल शिक्षक का डॉक्टरी परीक्षण कराया। शिक्षक ने प्रधानाचार्य पर मारपीट का आरोप लगाया है और तहरीर दी है।

जानिए क्या है पूरा मामला

मामला हाथरस जिले के गांव दरियापुर में स्थित साहब सिंह इंटर कॉलेज का है जहां के शिक्षक बृजेश कुमार का केवल इतना दोष था कि उसने अपने एरियर के कागजों पर प्रधानाचार्य से दस्तखत लेना चाहे। आरोप है कि इसी बात से प्रधानाचार्य  राजीव गुप्ता आक्रोशित हो गए और शिक्षक पर भड़क उठे। जब पहले से ही बीमार शिक्षक ने विरोध किया तो आक्रोशित प्रधानाचार्य ने उसके साथ मारपीट कर दी और उन्हें पटक पटक कर पीटा। प्रधानाचार्य की पिटाई से शिक्षक बृजेश के गंभीर चोटें आई है। घटमा के दौरान किसी के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल शिक्षक बृजेश को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पीड़ित द्वारा थाना हाथरस जंक्शन थाने में तहरीर देकर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इधर, प्रधानाचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement