Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस: बेकाबू डंपर ने तीन मजदूरों को कुचला, तीनों की मौत, थाना पुलिस ने घेराबंदी कर ड्राइवर को पकड़ा

हाथरस: बेकाबू डंपर ने तीन मजदूरों को कुचला, तीनों की मौत, थाना पुलिस ने घेराबंदी कर ड्राइवर को पकड़ा

डंपर के नीचे आने के बाद दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीसरे मजदूर ने अस्पताल जाकर दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 27, 2024 9:42 IST, Updated : Dec 27, 2024 9:52 IST
Hathras accident
Image Source : INDIA TV हाथरस हादसा

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक डंपर ने तीन मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई। बेकाबू डंपर से कुचले जाने के बाद तीनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीसरे मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही मुंबई में एक तेज रफ्तार डंपर ने नौ लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में भी तीन लोगों की मौत हो गई थी।

घटना  सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र की है। यहां मुगलगढ़ी के पास मटर प्लांट के सामने डंपर ने तीन मजदूरों को कुचल दिया। तीनों मजदूर सड़क पर पैदल चलते हुए जा रहे थे। इनमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतकों के परिजन हादसे की सूचना मिलते ही आसपास पहुंच गए। थाना पुलिस ने घेराबंदी करके डंपर को पकड़ा। 

पुणे में तीन की मौत

रविवार (22 दिसंबर) की रात पुणे में एक डंपर ने नौ लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। इनमें दो बच्चे भी शामिल थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी ड्राइवर नशे में था। हादसे में घायल हुए अन्य छह लोगों को ससून जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा रविवार की रात करीब 12.30 बजे वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में हुआ, जहां एक ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। हादसे के मृतकों की पहचान वैभवी पवार (1), वैभव पवार (2) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है।

हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी मजदूर परिवार थे जो अमरावती से यहां आये थे। जब ये सभी सड़क किनारे फुटपाथ पर गहरी नींद में सोए हुए थे तभी नशे में धुत एक डंपर ड्राइवर ने इन सो रहे लोगों को कुचल दिया। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। (हाथरस से रवि चौधरी की रिपोर्ट) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement