Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ज्ञानवापी केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एएसआई एक्सपर्ट को बुलाया, 4:30 बजे दोबारा होगी सुनवाई

ज्ञानवापी केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एएसआई एक्सपर्ट को बुलाया, 4:30 बजे दोबारा होगी सुनवाई

ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष इस मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचा है। इस सुनवाई के बाद आज साफ हो जाएगा कि ज्ञानवापी का सर्वे होगा या फिर रोक दिया जाएगा।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jul 26, 2023 9:26 IST, Updated : Jul 26, 2023 13:36 IST
Gyanvapi Survey
Image Source : PTI वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई

ज्ञानवापी सर्वे मामले पर आज बड़ी सुनवाई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस खुद ज्ञानवापी सर्वे मामले पर सुनवाई कर रहे हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट पहुंचा है। मुस्लिम पक्ष की मांग है कि वाराणसी जिला जज के आदेश पर रोक लगाई जाए, वहीं हिन्दू पक्ष की मांग है कि ज्ञानवापी के सर्वे से ही सच्चाई सामने आएगी। ऐसे में आज हाईकोर्ट जो भी फैसला देगा उससे ज्ञानवापी केस का भविष्य तय होगा। बता दें कि आज अभी लंभी दलीलों के बाद ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे कैसे होगा इसके लिए चीफ़ जस्टिस ने कोर्ट में एएसआई एक्सपर्ट को बुलाया है। इतना ही नहीं ज्ञानवापी में जहां सर्वे होना है उसका मैप भी चीफ़ जस्टिस ने देखा है। एएसआई एक्सपर्ट को अदालत में चार बजे के बाद बुलाया गया है। अब इस मामले में 4:30 बजे दोबारा सुनवाई होगी।

 

कल की सुनवाई में क्या हुआ?

दरअसल, कल मुस्लिम पक्ष की याचिका को स्वीकार करते हुए चीफ जस्टिस ने मामले को आज सुनने का समय तय कर दिया था। इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में कहा कि ज्ञानवापी परिसर में ASI खुदाई कर सकती है। मुस्लिम पक्ष ने दावा किया कि अभी केस उस हालत में नहीं है कि उसका ASI सर्वे कराया जाए, इसलिए वाराणसी कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई जाए। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने हिन्दू पक्ष से पूछा कि क्या आपने कोर्ट को पूरा प्लान सबमिट किया था कि सर्वे कैसे किया जाएगा? इस पर हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कोर्ट को सर्वे के सभी बिन्दू बताए गए थे जिस पर मुस्लिम पक्ष ने कहा कि जिला कोर्ट के ऑर्डर में साफ़ तौर पर लिखा है कि ASI खुदाई कर सकती है। इस पर चीफ जस्टिस ने पूछा कि इससे पहले भी कभी इस तरह की खुदाई हुई है क्या? हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राम मंदिर के संदर्भ में भी सर्वे का आदेश किया था। सर्वे तीन साल चला और कोई नुकसान नहीं हुआ। 

गौरतलब है कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से हाईकोर्ट में कुछ भी अलग नहीं कहा गया है। मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में वही कहा जो वो अभी तक कहता आया है। मुस्लिम पक्ष किसी भी हालत में ज्ञानवापी का सर्वे नहीं चाहता है, लेकिन हिन्दू पक्ष सर्वे से ही ज्ञानवापी का समाधान चाहता है।   

ज्ञानवापी परिसर के किन हिस्सों का सर्वे-

  • ज्ञानवापी परिसर के जिस हिस्से को लेकर सबसे ज्यादा विवाद है उसमें ज्ञानवापी मस्जिद, वजूखाना और श्रृंगार गौरी वाला इलाका शामिल हैं। वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का ऑर्डर बिल्कुल साफ है कि वजूखाने को छोड़कर ज्ञानवापी परिसर के हर हिस्से की वैज्ञानिक जांच होगी। 
  • इसमें ज्ञानवापी का गुम्बद
  • ज्ञानवापी की फर्श 
  • ज्ञानवापी की दीवार 
  • ज्ञानवापी के पिलर्स 
  • ज्ञानवापी का तहखाना 
  • तहखाने के अंदर रखे सामान 
  • और ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार
  • हर चीज़ का साइंटिफिक सर्वे होगा और इसका जिम्मा ASI को दिया गया है।

ये भी पढ़ें-

अविश्वास प्रस्ताव: संविधान में कोई जिक्र नहीं फिर गिर जाती है सरकार, जानें क्या है नियम 

हरियाणा: बदरपुर बार्डर के पास दिल्ली के प्रोपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, दो लोगों से हुई थी बहस 
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement