Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगे चोर पीछे दूल्हा, माला से एक नोट चुराने पर बना स्पाइडरमैन; फिर दे दना दन

आगे चोर पीछे दूल्हा, माला से एक नोट चुराने पर बना स्पाइडरमैन; फिर दे दना दन

यूपी के मेरठ जिला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दूल्हे ने काफी देर तक चोर का पीछा किया और फिर उसे पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 25, 2024 6:55 IST, Updated : Nov 25, 2024 6:55 IST
माला से एक नोट चुराने पर स्पाइडरमैन बना दूल्हा।
Image Source : VIRAL माला से एक नोट चुराने पर स्पाइडरमैन बना दूल्हा।

मेरठ: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आपकी हसी भी नहीं रुकेगी और फिर आप इस वीडियो को शेयर करते भी नहीं रुकेंगे। दरअसल, यहां एक दूल्हे के पिकअप पर लटकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दूल्हा पिकअप पर लटकता हुआ दिख रहा है। हालांकि थोड़ी देर बाद जब पिकअप रुकी तो दूल्हे ने उतर कर ड्राइवर को पीट दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मामले को लेकर बताया जा रहा है कि विवाद दूल्हे की माला से एक नोट चुराने पर हुआ था।

वायरल हो रहा वीडियो

बताया जा रहा है कि ये वीडियो मेरठ जिले के डुंगरवली गांव का है। ये वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आगे एक पिकअप जा रही होती है, और पिकअप की खिड़की पर दूल्हा नोटों की माला पहने ही लटका हुआ होता है। कुछ दूर तक चलती पिकअप की खिड़की पर दूल्हा लटका रहा। बाद में जब पिकअप रुकी तो दूल्हा बाहर निकला और ड्राइवर को भी उतारा। इसी बीच दूल्हे के परिजन भी आ गए और सभी ने मिलकर पिकअप ड्राइवर की पिटाई कर दी।  

चोर को पकड़कर पीटा

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो में एक दूल्हा घोड़ी छोड़कर एक चोर के पीछे भागता नजर आया। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार एक युवक ने दूल्हे की पहनी नोटों की माला से एक नोट खींच लिया था। इसके बाद दूल्हा घुड़चढ़ी छोड़कर चोर के पीछे फिल्मी हीरो की तरह दौड़ पड़ा। काफी देर तक वह पिकअप की खिड़की पर लटका रहा। बाद में पिकअप में बैठे चोर को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान पीछे से आ रहे दूल्हे के परिजनों ने भी चोर की पिटाई कर दी। हालांकि बाद में चोर ने माफी मांगी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। (इनपुट- हिमा अग्रवाल)

यह भी पढ़ें- 

संभल हिंसा अपडेट: चार युवकों की मौत के बाद स्कूल किए गए बंद, बाहरी लोगों की नो एंट्री

महाराष्ट्र: अंबरनाथ की फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग, दूर तक उठीं लपटें, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर-VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement