ग्रेटर नोएडा में शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 50 बच्चों से भरी एक स्कूल की बस पलट गई। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो तत्काल टीम मौके पर पहुंची। सभी बच्चों को बस से बाहर निकला गया। बस का इमरजेंसी गेट तोड़कर बच्चों को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला गया। आसपास मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस ने इसको लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा में हादसा
पुलिस ने बताया कि इस घटना में करीब 10 बच्चों को गंभीर रूप से चोट लगी है। उनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। राहत की बात रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में स्थित मित्रा गोल चक्कर के पास का है। बता दें कि शनिवार को रांची में भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला। यहां बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई जिसमें 30 बच्चे सवार थे। बता दें कि इस हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए हैं।
रांची में भी पलटी स्कूल बस
इस घटना के बाद गांव वालों ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। जिस दौरान हादसा हुआ उस दौरान बस चालक नींद में था। दरअसल वह रात के वक्त शादी के बुकिंग में गया हुआ था। इस कारण उसकी नींद पूरी नहीं हो सकी। लेकिन जब सुबह वह बच्चों को लेकर स्कूल के लिए रवाना हुआ तो उसकी बस असंतुलित होकर पलट गई। बता दें कि यह हादसा बुढ़मू-मांडर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले चुंद गांव में यह हादसा हुआ है। बता दें कि इस दौरान 15 बच्चे घायल हो गए। हालांकि एक बच्चे के सिर में तेज चोट लगने की भी बात सामने आई है।
(इनपुट-आईएएनएस)