ग्रेटर नोएडा गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग से बचने के लिए गैलेक्सी प्लाजा से लोग कूद गए। इस आग का मेन कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। गैलेक्सी प्लाजा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी 1 के एवेन्यू 1 में स्थित है। ये आग इमारत की तीसरी मंजिल में लगी है। मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है।
तीसरी मंजिल से कूदने के कारण एक घायल
ग्रेटर नोएडा गैलेक्सी प्लाजा में आग इतनी भीषण लगी कि लोग जान बचाने के लिए इमारत की तीसरी मंजिल से कूद गए। इस दौरान एक व्यक्ति को गंभीर चोटें भी आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस व्यक्ति के सिर और रीढ़ की हड्डी में चोटें आई हैं। जानकारी मिली है कि आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।
नोएडा की फैक्टरी में आग से एक की मौत, चार झुलसे
इससे पहले नोएडा की एक कपड़ा फैक्टरी में आग लगने की खबर आई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना बुधवार रात सेक्टर-63 के एफ-ब्लॉक में स्थित फैक्टरी में हुई। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं दमकल की दर्जनभर गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है। फैक्टरी में काम करने वाले अब्दुल रहमान, मुकेश और शंभू पासवान गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
(रिपोर्ट- राहुल ठाकुर)
ये भी पढ़ें-
भारत खरीदेगा 26 नए राफेल फाइटर प्लेन, रक्षा मंत्रालय ने की डील सील
VIDEO: नोएडा के गैलेक्सी प्लाज में भीषण आग, बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे लोग