ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में 3 बच्चों की बाल-बाल जान बच गई। दरअसल नोएडा के एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हो गया। जिस वक्त ये धमाका हुआ, उस वक्त तीन बच्चे वहां से गुजर रहे थे। महज 3 सेकंड का फासला था, नहीं तो एक बड़ी घटना घट जाती और तीनों बच्चे काल के गाल में समा जाते।
क्या है पूरा मामला?
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शांत गली में वैन खड़ी है। पीछे से दो लड़कियां और एक लड़का आता हुआ दिख रहा है। लड़कियां वैन को क्रॉस कर आगे बढ़ती हैं और जो लड़का पीछे चल रहा था, वो भी दौड़ कर आगे आता है। अगले ही सेकंड जोरदार धमाका होता है। धमाके के साथ ही आग का गोला दिखाई देता है। इस दौरान लड़कियां चीखती हैं और भागने लगती हैं। जिस जगह धमाका हुआ, वहां वैन खड़ी थी और वैन का ड्राइवर भी फौरन गाड़ी को भगाता है और धमाके वाली जगह चारों तरफ आग ही आग फैल जाती है।
दरअसल जिस जगह धमाका हुआ, वहां बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था। ये धमाका भी ट्रांसफॉर्मर में हुआ और इसके साथ ही आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में गली से गुजर रहे तीनों बच्चे बाल बाल बच गए। पूरा मामला ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र के उस्मानपुर गांव का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां ट्रांसफॉर्मर से काफी दिनों से ऑयल लीकेज हो रहा था। शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया था।
पहले भी हुई है ऐसी घटना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्वस्थम अस्पताल के बाहर भी हालही में ऐसी घटना हुई थी। यहां अस्पताल के बाहर मौजूद ट्रांसफॉर्मर में आग लगी थी। हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह से सामने खड़ी बाइक समेत अन्य सामान जल गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।