Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बच्चे की जो आंख ठीक थी, डॉक्टर ने उसी की कर दी सर्जरी; पेरेंट्स के उड़ गए होश

बच्चे की जो आंख ठीक थी, डॉक्टर ने उसी की कर दी सर्जरी; पेरेंट्स के उड़ गए होश

परिवार के अनुसार बाईं आंख में पानी आने की शिकायत के बाद मंगलवार को बच्चे को आनंदा स्पेक्ट्रम अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के लिए सर्जरी का सुझाव दिया और उपचार के लिए 45,000 रुपये लिए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 14, 2024 23:24 IST, Updated : Nov 14, 2024 23:24 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

ग्रेटर नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही का एक मामले सामने आया है, जहां 7 साल के बच्चे की दाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया गया जबकि उसकी बाईं आंख में समस्या थी। बच्चे के परिवार ने यह दावा किया है। जिला अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अभी औपचारिक शिकायत नहीं मिली। ऑपरेशन 12 नवंबर को शहर के गामा 1 सेक्टर में स्थित अस्पताल में हुआ था। परिवार ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। हालांकि अधिकारियों ने पुष्टि की कि पुलिस या जिला स्वास्थ्य विभाग को अभी कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली।

गलत ऑपरेशन कर वसूली रकम

परिवार के अनुसार बाईं आंख में पानी आने की शिकायत के बाद मंगलवार को बच्चे को आनंदा स्पेक्ट्रम अस्पताल ले जाया गया। लड़के के पिता नितिन भाटी ने पत्रकारों को बताया कि डॉक्टरों ने उनके बेटे की आंख में समस्या (आंख में एक बाहरी चीज चले जाने) के इलाज के लिए सर्जरी का सुझाव दिया और उपचार के लिए 45,000 रुपये लिए। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद, डॉक्टरों ने उन्हें प्लास्टिक की एक चीज की तस्वीर भी दिखाई, जो कथित तौर पर लड़के की आंख से निकाली गई थी।

भाटी ने कहा कि लेकिन जब वे घर लौटे तो पत्नी ने देखा कि बच्चे की बाईं आंख के बजाय दाईं आंख का ऑपरेशन किया गया। अस्पताल में मची अफरा-तफरी के बीच, स्थानीय बीटा 2 थाने के अधिकारी संबंधित चिकित्सक और बच्चे के परिवार के बीच मध्यस्थता कराने के लिए सुविधा केंद्र पहुंचे।

गारंटी लेता हूं बच्चा 5 दिन में ठीक हो जाएगा- डॉक्टर

दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संबंधित डॉक्टर ने कहा, "मुझसे बस दाएं-बाएं में गलती हो गई। बस यही मेरी गलती है। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं।" डॉक्टर ने बच्चे के परेशान माता-पिता को शांत कराने की कोशिश करते हुए कहा, "मैं पूरी गारंटी लेता हूं कि बच्चा सिर्फ 5 दिन में ठीक हो जाएगा।” भाटी ने कहा, "यह कोई छोटी गलती नहीं है।"

बीटा 2 थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मध्यस्थता का प्रयास बेनतीजा रहा। अधिकारी ने कहा, "हमें अब तक परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली।" संपर्क किए जाने पर जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने भी बताया कि उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली। शर्मा ने कहा, "जब भी हमें ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी जाती है। हालांकि, अब तक हमें आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है।" इस मामले पर आनंदा स्पेक्ट्रम अस्पताल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता की मौत, बाइक के ऊपर कूदी नीलगाय

पूर्व मंत्री के अंतिम संस्कार में ऐन वक्त पर दगा दे गई बिहार पुलिस की राइफल, देखें चौंकाने वाला VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail