Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कार नाले में गिरी, बच्चे समेत 5 घायल, हॉर्न बजाकर मदद मांगता रहा परिवार, लोग वीडियो बनाते रहे

कार नाले में गिरी, बच्चे समेत 5 घायल, हॉर्न बजाकर मदद मांगता रहा परिवार, लोग वीडियो बनाते रहे

जौनपुर के रहने वाले अमित अपने परिवार के साथ अपनी स्विफ्ट कार से दादरी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी तिलपता गोल चक्कर के पास पहुंची। अचानक से अनियंत्रित हो गई और अनियंत्रित होने के बाद पास के नाले में गिर के फंस गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 27, 2023 11:46 IST, Updated : Jun 27, 2023 11:46 IST
नाले में गिरी कार
Image Source : SOCIAL MEDIA नाले में गिरी कार

ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया। सूरजपुर कोतवाली के तिलपता गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जाकर गिर गई। कार में मौजूद लोगों को कार के शीशे तोड़कर जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। क्रेन की मदद से नाले में फंसी हुई कार को बाहर निकाला गया।

गाड़ी के नाले में गिरते ही मची चीख-पुकार

जौनपुर के रहने वाले अमित अपने परिवार के साथ अपनी स्विफ्ट कार से दादरी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी तिलपता गोल चक्कर के पास पहुंची। अचानक से अनियंत्रित हो गई और अनियंत्रित होने के बाद पास के नाले में गिर के फंस गई। गाड़ी में सवार सभी लोग उस गाड़ी के अंदर ही फंस गए। काफी देर तक ड्राइवर अंदर से हॉर्न बजाता रहा लेकिन आसपास मौजूद लोग लोगों को निकालने की जगह उसका वीडियो बनाने में जुटे रहे। गाड़ी के नाले में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। वह लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। काफी देर बाद कुछ लोगों ने हिम्मत की और गाड़ी के शीशे को तोड़ कर उन सभी लोगों को बाहर निकाला। गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे इनमें दो लोगों को इसमें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें-

सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि करीब 2 बजे यह सड़क हादसा हुआ। जहां एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। गाड़ी में सवार 5 लोग सकुशल हैं। क्रेन की मदद से गाड़ी को नाले से बाहर निकाला जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(इनपुट- IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement