ग्रेटर नोएडा के CEO पद से रितु माहेश्वरी को हटाया गया है। योगी सरकार ने अब इस पद पर IAS रवि कुमार (कमिश्नर गोरखपुर) को नियुक्त किया है। योगी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का सीईओ नियुक्त किया है। रवि कुमार वर्तमान सीईओ रितु माहेश्वरी की जगह लेंगे। हालांकि, रितु माहेश्वरी नोएडा अथॉरिटी की सीईओ बनी रहेंगी।
8 महीने बाद मिला ग्रेटर नोएडा को स्थायी सीईओ
बता दें कि करीब आठ महीने बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को एक स्थायी सीईओ मिला है। सरकार ने गोरखपुर के मंडलायुक्त का तबादला ग्रेटर नोएडा कर दिया है। इतना ही नहीं योगी सरकार ने चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला-
- नगर विकास सचिव रंजन कुमार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
- स्वास्थ्य सचिव रवीन्द्र को शहरी विकास सचिव बनाया गया है।
- गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
(रिपोर्ट- राहुल ठाकुर)
ये भी पढ़ें-
इन देशों में मिलती है इतनी सैलरी, आप भी कहेंगे वीजा लगवा दो
पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म लेकिन हिंसा आज भी जारी, बिहार बॉर्डर पर गाड़ियों में आग लगाई